स्टेशन मास्टर ने केबिन में तोडफोआ कर गेटमैन पर किया फायर, लाल झंडी लगाकर रोक दी गईं ट्रेनें

in #nnmedia2 years ago

54TLbcUcnRm4Bw8fmw3Y3jKxZNqRKMeUkC1sseZ85krufKYBfEbgS5M8qEEUV8JdUYd61wbp6GYSvCtMWqVUC7AotrkzDPSKZWrViabpXDdscQXRHWR73R2w9mF91vuAGHxXjGUYW.jpeg

स्टेशन मास्टर ने केबिन में तोडफोआ कर गेटमैन पर किया फायर, लाल झंडी लगाकर रोक दी गईं ट्रेनें
averma (55) in hardoi • 12 hours ago
IMG_20220910_231826.jpg

हरदोई : बेहटागोकुल क्षेत्र के टोडरपुर रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर ही मोहद्दीनपुर में रेलवे क्रासिंग संख्या 292-सी है। गेटमैन सुनील कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह सात बजे से स्टेशन मास्टर ने लाइन क्लियर नहीं की, जिस कारण दोपहर तक फाटक बंद रहा। फाटक पर भीड़ लग गई, जिसमें वाहनों की भीड़ लग गई और एंबुलेंस भी फंस गई। ग्रामीणों के दबाव बनाने पर उसने स्टेशन मास्टर को फोन किया तो फोन पर गाली गलौज हुआ, उस समय स्टेशन मास्टर ने लाइन क्लियर कर दी, तो फाटक खुल गया, लेकिन शाम तीन बजे ड्यूटी खत्म करने के बाद स्टेशन मास्टर फाटक पर पहुंच गया। उस समय ट्रेन पास होने को थी तो फाटक बंद था। गेटमैन के अनुसार स्टेशन मास्टर ने केविन में तोड़फोड़ कर राड से उसके ऊपर हमला कर तमंचा से एक फायर भी कर दिया। गोली तो उसके नहीं लगी, लेकिन राड के हमले से वह घायल हो गया। उस समय अन्य फाटक खोल दिया। शाम को स्टेशन मास्टर मोहद्दीनपुर केविन पर आ गए और गाली-गलौज करते हुए तोड़फोड़ करने लगे। स्टेशन मास्टर ने तमंचे से फायर कर दी, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। स्टेशन मास्टर मौके से फरार हो गए। इसके बाद स्टेशन मास्टर ने कर्मियों से मोहद्दीनपुर में अप और डाउन लाइन पर लालझंडी लगा दी, जिसमें लखनऊ से शाहजहांपुर जा रही सियालदाह एक्सप्रेस और शाहजहांपुर से लखनऊ जा रही राजधानी एक्सप्रेस खड़ी हो गई। 40 मिनट तक दो ट्रेनों के खड़े रहने की जानकारी पर रेलवे विभाग में खलबली मच गई। आरपीएफ और बेहटागोकुल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गेटमैन को समझाया और ट्रेनों को रवाना किया। थाना प्रभारी रंधा सिंह ने बताया कि गेटमैन की तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Sort:  

Please like my post ✨🙏