प्रो कबड्डी लीग सीजन-नौ का कार्यक्रम जारी, सात अक्तूबर से शुरू होंगे मुकाबले

in #nnmedia2 years ago

प्रो कबड्डी लीग के आयोजक-मशाल स्पोर्ट्स ने नौवें सीजन के पहले हाफ के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. मुकाबले सात अक्तूबर से शुरू होंगे. पहले चरण के मैच बंगलुरु के श्री कांतीरावा इंडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे. अगले चरण के मुकाबले 28 अक्टूबर से पुणे के बालेवाड़ी स्थित श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कांपलेक्स में खेले जाएंगे. प्रो कबड्डी लीग में बारह टीमें हिस्सा ले रहीं हैं.
आयकों के मुताबिक शुरुआती तीन दिनों में ट्रिपल हेडर के साथ लीग की ग्रैंड ओपनिंग होगी. 66 मैचों के लिए जारी शेड्यूल में हर मैच खास है और पहले दो दिनों में प्रशंसकों को सभी बारह टीमों को एक मैच खेलते हुए देखने को मिलेगा. पीकेएल के लीग चरण के माध्यम से हर शुक्रवार और शनिवार को ट्रिपल हेडर के साथ फैंस का भरपूर मनोरंजन किया जाएगा. नए सीजन की शुरुआत पिछले सत्र की चैंपियन दबंग दिल्ली टीम और यू-मुंबा के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगी. उसके बाद दूसरे मैच में लीग के सदर्न डर्बी की बारी है, जिसमें बंगलुरु बुल्स के सामना तेलुगु टाइटन्स होगा. पहले दिन के अंतिम मैच में यूपी योद्धा का सामना जयपुर पिंक पैंथर्स से होगा.
लीग के दूसरे हाफ का कार्यक्रम अक्टूबर के अंत तक जारी किया जाएगा, जिससे बारह टीमों को टूर्नामेंट के दूसरे हाफ के लिए अपनी रणनीतियों पर विचार करने और उसी अनुसार अपनी तैयारियों को अमली जामा पहनाने में मदद मिलेगी. पीकेएल कार्यक्रम के बारे में बताते हेड स्पोर्ट्स लीग मशाल स्पोर्ट्स एवं लीग कमिश्नर प्रो कबड्डी लीग श्री अनुपम गोस्वामी ने कहा, “ पीकेएल सीजन 9 बैंगलोर, पुणे और हैदराबाद में भारतीय खेल प्रेमियों के सामने दुनिया में कबड्डी का सर्वश्रेष्ठ हाई-वोल्टेज एक्शन लाने के लिए तैयार है. पिछले हर एक सीजन की तरह सीजन 9 लीग और इसके प्रसारण पार्टनर के साथ-साथ हमारी 12 टीमों द्वारा स्टेडियम में आने वाले और स्क्रीन पर लुत्फ लेने वाले कबड्डी प्रशंसकों के लिए भारत में कबड्डी के विकास को जारी रखने के लिए मजबूत मानक (बेंचमार्क) स्थापित करेगा. फैंस लीग के टिकट बुकमाईशो पर बुक कर सकते हैं. प्रो कबड्डी लीग के सीजन का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार पर किया जाएगा.

2gsjgna1uruvGBHDnRaj32TCWdTWAgwfGMkXSYentfV9X74jwDRHcpD6WxS48tZoN5429Nhc6tWhFofqMj2DwNUp9BXxMX2MfofeaDjEBrSw7Kto1Q.jpeg