मेन फ्रंट बनना चाहता हूं थर्ड फ्रंट नहीं, सोनिया से मिलने आऊंगाः नीतीश कुमार

in #nitish2 years ago

08324350-1e73-4fec-bfe5-780a7d87ce10.jpg

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि जब सोनिया गांधी देश वापस आएंगी तो वो उनसे मिलेंगे.

उन्होंने कहा, “जब सोनिया गांधी वापस आएंगी, तो मैं उनसे मिलूंगा. हम पहला फ्रंट बनना चाहते हैं, थर्ड फ्रंट नहीं. मैं विपक्ष की एकता के लिए काम करता रहूंगा.”

उन्होंने प्रशांत किशोर के बारे में भी बयान दिया. उन्होंने कहा, “बिहार में वो जो करना चाहते हैं वो करें, उनके बयान का कोई अर्थ नहीं है. उनको एबीसी नहीं मालूम है.पब्लिसिटी पाने की चाहत में वो ये सब कहते हैं.”

नीतीश कुमार ने बुधवार को एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार से दिल्ली में मुलाक़ात की थी. मुलाक़ात के बाद उन्होंने कहा कि विपक्ष का साथ आना देशहित में होगा.

नीतीश आरजेडी नेता शरद यादव से मंगलवार को मिले थे.

नीतीश पिछले कुछ दिनों से विपक्ष के कई नेताओं से मिल चुके हैं. सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मिले थे. इसके बाद मंगलवार को उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाक़ात की. उन्होंने सीपीआईएम के महासचिव सीताराम येचुरी और सीपीआई के महासचिव डी राजा से भी मुलाक़ात की.

अपने दिल्ली दौरे के दौरान नीतीश कुमार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाक़ात की.