पालिका द्वारा सौन्दर्यीकृत तालाब का मंत्री नितिन अग्रवाल ने किया उद्घाटन .

in #nitinagrawal2 years ago

हरदोई: नगर पालिका परिषद हरदोई द्वारा अवस्थापना निधि व विनियमित क्षेत्र विकास निधि से वित्त पोषित टेलीफोन एक्सचेन्ज के पीछे तालाब का सौन्दर्यीकरण, फव्वारे एवं बायो कॉम्पैक्ट सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट अधिष्ठापन कार्य का लोकार्पण नितिन अग्रवाल राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार आबकारी एवं मद्य निषेध उ०प्र० सरकार के द्वारा जिलाधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद हरदोई के अधिशासी अधिकारी रवि शंकर शुक्ला, सभासद महेश नाहर, अमित त्रिवेदी रानू, मुनि मिश्रा, मनोज त्रिवेदी, आदेश प्रताप सिंह, ललित कश्यप, सुधीर बनिया, विमल कुमार, सभासद प्रतिनिधि बादशाह सिंह, रामकिशोर, छुनक्की तिवारी, अहमर हुसैन लेखाकार बालेश्वर मिश्र, चन्द्रकान्त अवर अभियन्ता (जल) कमल किशोर मिश्र, आदित्य श्रीवास्तव, अनिल यादव, दिनेश श्रीवास्तव, पुष्पेप्द्र सिंह, विद्याभूषण सिंह, तथा प्रियम मिश्रा आदि गणमान्य नागरिक एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि भूगर्भ जल को संरक्षित करने के लिये जलाशयों को बनाया जाना बहुत की अच्छा कार्य है इससे पर्यावरण में सुधार आयेगा। जहा पर इसका निर्माण कराया गया है पहले बहुत स्वच्छता नही थी. इसके बन जाने से हरदोई नगर की जनता को लाभ होगा। अधिशासी अधिकारी श्री रविशंकर शुक्ला द्वारा आये हुये सभी लोगो का आभार व्यक्त किया गया।
FB_IMG_1653064369397.jpg