पूरा देश कर रहा है नेता जी के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना:- सरफ़राज़ सिद्दीक़ी

in #nita2 years ago

पूरा देश कर रहा है नेता जी के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना:- सरफ़राज़ सिद्दीक़ीIMG-20221008-WA0186.jpg

किसान,मज़दूर,नौजवान,छात्र, व्यापारी की बुलंद आवाज़ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षा मंत्री धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव इस समय सख़्त बीमार है।और वो दिल्ली के मेदांता अस्पताल मे पिछले कई दिनो से भर्ती है।राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी लगातार उनके साथ अस्पताल मे रहकर हर स्थिति पर नज़र लगाए हुए हैं।लगातार पूरे देश से सभी दलो के नेता उनका हाल जानने अस्पताल पहुँच रहे हैं।नेता जी सभी के लिए आदर्श है।पूरा देश नेता जी के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहा है।

समाजवादी पार्टी के संरक्षक श्री मुलायम सिंह यादव ने प्रदेश और देश की राजनीति को समाजवाद के परचम के साथ हमेशा मुद्दों की लड़ाई लड़कर प्रभावित करने काम किया है।समता और सम्पन्नता के सिद्धांत को साथ लेकर चलने वाले नेता जी ने उत्तर प्रदेश और देश को एक मज़बूत संगठन समाजवादी पार्टी के रूप मे दिया है।उत्तर प्रदेश मे चार बार समाजवादी पार्टी की सरकार देने का श्रेय नेता जी को ही जाता है।इसके अलावा ना जाने प्रदेश और देश के कौने कौने से कितने ही युवाओ को मुलायम सिंह यादव जी ने राजनीति मे आगे बढ़ाने का काम किया है।जो आज देश की राजनीति और हर प्रदेश मे सक्रिय रूप से सेवा दे रहे हैं।और देश मे अपनी पहचान बनाए हुए हैं।

छोटे से किसान परिवार मे जन्मे नेता जी ने राजनीति के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करके यह साबित किया है कि अगर आपमे सच्ची श्रद्धा है और देश कि ग़रीब किसान छात्र नौजवान का दर्द अपना लगता है तो आप ईमानदारी और मेहनत कि बलबूते देश कि सरकारों को हिला देने का काम कर सकते हैं।

रक्षा मंत्री रहते नेता जी ने कभी चीन जैसे देश को घुसपेठ नही करने दी और कई किलोमीटर सेना को चीनी क्षेत्र मे पहुँचाकर पड़ोसी देश को ललकारने का काम किया था।
सीमा पर शहीद हुए जवान को पार्थिव शरीर आज सम्मान कि साथ उसके घर आता है यह श्रेय भी नेता जी ही हमेशा जाता रहेगा।

नेता जी ने हर समाज हर वर्ग का प्रतिनिधित्व राजनीति मे देने के लिए भरसक प्रयास चाहे महिला हो या पुरुष।
हमारी यही प्रार्थना है नेता जी जल्दी स्वस्थ हो ताकी सदैव उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन मिलता रहे।IMG-20221008-WA0185.jpg