बिजावर में चुनाव के निर्वाचन नामांकन होने के 24 घटे बाद भी कुल नामांकन की संख्या जारी नही हुई

बिजावर में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य चुनाव के निर्वाचन नामांकन होने के 24 घटे बाद भी कुल नामांकनIMG_20220607_150034.jpg की जानकारी नही दे पा रहे अधिकारी
बिजावर पंचायत निर्वाचन के पंच सरपंच जनपद सदस्य के नामांकन के आखिरी तारीख 6 थी जो 3 बजे तक नामांकन हुए थे लेकिन दूसरे दिन तीन बजे तक यानी 24 घंटे बीत जाने के बाद भी बिजवार ब्लॉक में पंच सरपंच जनपद सदस्य के कितने आवेदन हुए इसका डाटा अभी तक तैयार नही है अधिकारियो का कहना था अभी सभी जगह का डाटा आया नही है अगर पंचायत निर्वाचन के चुनाव इसी गति से हुए तो आने वाले चुनावों में क्या स्थिति होगी ये अंदाज लगाया जा सकता है इस सकम्वन्ध मे कोई कुछ बोलने को तैयार नही है जब कि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सख्त निर्देश दिए गए है कि पंचायत चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़वादी नही होनी चाहिए लेकिन 24 घने बाद भी उम्मीदवारों की संख्या न दे पाना एक गंभीर लापरवाही मानी जा सकती है