निर्वाचन व्यय प्रेक्षक श्री अग्रवाल ने की उम्मीदवारों के व्यय लेखों की समीक्षा

IMG-20220705-WA0092.jpg
दतिया। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय आम निर्वाचन हेतु नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक श्री विजय अग्रवाल ने जिले की पांच नगरीय निकायों में चुनाव लड़ रहे पार्षद पद के उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय लेखा संधारण एवं परीक्षण के संबंध में निर्वाचन व्यय दल के सदस्यों की बैठक ली। बैठक में पार्षद पद के चुनाव हेतु लड़ रहे उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत किए गए व्यय लेखों की जांच के संबंध में व्यय लेखा टीम के नोडल अधिकारी एवं दल के सदस्यांे से जानकारी ली। उन्होंने व्यय लेखा टीम को निर्देश दिए कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के तहत् चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों से व्यय की वास्तविक जानकारी प्रदाय कर राज्य निर्वाचन आयोग को उचित माध्यम से भेजना सुनिश्चित करें।
बैठक में बताया गया कि जिले की पंाच नगरीय निकायों में 151 उम्मीदवारों द्वारा लेखा व्यय प्रस्तुत न करने पर नोटिस जारी किए गए है। जिसमें दतिया नगर निकाय में 102, इन्दरगढ़ में 28, भाण्ड़ेर में 8 और सेवढ़ा में 13 उम्मीद शामिल है। जबकि नगर पालिका परिषद दतिया में 9 उम्मीदवारों द्वारा लेखा प्रस्तुत किया गया है। जबकि इन्दरगढ़ में 27 उम्मीदवारों द्वारा, भाण्ड़ेर मंे 44, सेवढ़ा में 39 अभ्यर्थियों द्वारा अपना लेखा व्यय लेखा टीम को प्रस्तुत किया गया। बैठक के दौरान व्यय लेखा टीम के नोडल अधिकारी व्हीएम त्रिवेदी, ईना कौशिक, भानू खरे, एके साहू, व्हीपी सिंह आदि उपस्थित थे।