लोकसभा सत्र के बाद आज़मगढ़ में करवाएँगे खेल कुम्भ : दिनेश लाल यादव निरहुआ

in #nirahuaa2 years ago

IMG-20220706-WA0188.jpgपूर्वी दिल्ली।सांसद यमुना क्रिकेट महोत्सव के तहत आज डिस्ट्रिक्ट पार्क नंद नगरी के खेल मैदान पर आज दो T20 मैचों आयोजन हुआ सुवह करावलनगर हीरोज और बुराड़ी बुल्स तथा शाम को घोंडा लायंस और सीमापुरी स्ट्राइकर्स की टीमों के बीच मैच हुआ इस अवसर पर खिलाड़ियों को हौसला देने के लिए खेल महोत्सव के आयोजक सांसद मनोज तिवारी के साथ भोजपुरी अभिनेता और आजमगढ़ से सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ मैदान पर पहुंचे इस दौरान भाजपा नेता नीलकांत बक्शी जिला अध्यक्ष मास्टर विनोद कुमार महामंत्री मनोज त्यागी गुलाब सिंह राठौर जितेन्द्र कंवर डॉ यूके चौधरी जिला उपाध्यक्ष आशीष तिवारी आनंद त्रिवेदी दिनेश धामा ठाकुर बृजेश सिंह पूर्व निगम पार्षद पुनीत शर्मा कु . रिंकू आशीष पुनिया भाजपा नेता संजीव उपाध्याय वीरेंद्र खंडेलवाल खेल महोत्सव के सहयोगी यमुना कमल क्लब के पदाधिकारियों तेज प्रकाश अश्विनी शर्मा गंगा राम माहौर रामनिवास आर डी शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे

इस अवसर पर सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि लगातार तीसरे इस आयोजन में युवाओं का उत्साह न सिर्फ हमें ऊर्जा प्रदान कर रहा है बल्कि छुपी खेल प्रतिभाओं को मिलने वाले उचित अवसर से मैं संतुष्ट हूं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प को साकार करने मे अपनी भूमिका का शुद्ध अंतःकरण से निर्वहन करने की कोशिश कर रहा हूं इन युवाओं में अगर एक भी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गया तो यह मेरे लिए और मेरे संसदीय क्षेत्र के लिए गौरव की बात होगी और इसका मैं भरपूर प्रयास कर रहा हूं खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ अपने संसदीय क्षेत्र में खेल संसाधनों को विकसित करने का भी मेरा लक्ष्य है जिसे मैं जिम्मेदारी पूर्वक पूरा करूंगा

अपने संबोधन में सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि हमने सांसद मनोज तिवारी जी के मार्गदर्शन में अभिनय सीखा प्रसिद्धि पाई और आज अगर मैं सांसद हूं उनका विशेष आशीर्वाद उस विजय में भी समाहित है मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे खेल महोत्सव में शामिल होने का अवसर मिला और और बड़े भाई सांसद मनोज तिवारी के आदेश के अनुसार मै अपने संसदीय क्षेत्र में वापस जाने के बाद ऐसे ही आयोजन के साथ में जन-जन में छुपी प्रतिभाओं को अवसर देने का काम करूंगा और खेल महाकुंभ का आयोजन करूंगा

आज हुए मैचों में सुबह के मैच में करावल नगर हीरोज की टीम ने टॉस जीता और बुराड़ी बुल्स को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया बुराड़ी बुल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 214 रन बनाए जिसमें खिलाड़ी अरविंद उत्प्रेती का 38 बॉल में 64 रन का विशेष योगदान रहा और वह मैन आफ द मैच रहे करावल नगर हीरोज के सामने 215 रन का लक्ष्य रखा गया जिसका पीछा करते हुए करावल नगर हीरोज की टीम 8 विकेट खोकर 133 रन ही बना पाई और यह मैच बुराड़ी बुल्स ने यह मैच 81रन से जीत लिया

दूसरे मैच में सीमापुरी स्ट्राइकर्स ने टॉस जीता और घोंडा लायंस को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया घोंडा लायंस ने निर्धारित 20ओवरो में 9विकेट खोकर 119 रन बनाए और सीमापुरी स्ट्राइकर्स के सामने 120 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए सीमापुरी स्ट्राइकर्स की टीम ने 14.4 ओवर में 6विकट खोकर यह लक्ष्य पूरा कर मैच जीत लिया

Sort:  

Good