शीतल और अतुल की भाई-बहन की जोड़ी की उपलब्धि ने किरावली क्षेत्र को किया गौरवान्वित

in #niraali9 days ago

Screenshot_20240907_194741.jpg

समाजसेवी राजवीर सिंह चाहर के घर पर बधाइयों का तांता

किरावली। कहते हैं कि प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती। मन लगाकर किया गया अथक परिश्रम एक दिन सुखद परिणाम देता है।

किरावली तहसील के ब्लॉक अकोला अंतर्गत गांव सलेमाबाद के पूर्व प्रधान और समाजसेवी राजवीर सिंह चाहर के पुत्र एवं पुत्री की शानदार उपलब्धि ने पूरे तहसील क्षेत्र को गौरवान्वित कर दिया है।

राजवीर सिंह चाहर के बेटे अतुल चाहर ने गीतांजलि मेडिकल कॉलेज, उदयपुर से एमबीबीएस और बेटी शीतल ने एमडी की डिग्री प्राप्त की है। घर में एक साथ दोनों बच्चों की डिग्री आने से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।

बच्चों की इस सफलता से भावुक हुए राजवीर सिंह चाहर ने कहा, "निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करने का फल आज मिला है। मेरे दोनों बच्चे क्षेत्र की जनता को उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।"

इस मौके पर अखिल भारतीय जाट महासभा ने भी दोनों की सफलता पर खुशी जाहिर की है। महासभा ने अपने बयान में कहा कि अतुल और शीतल ने चिकित्सक बनकर पूरे समाज का गौरव बढ़ाया है।

राष्ट्रीय सचिव ओपी वर्मा, ब्लॉक प्रमुख गुड्डू चाहर, वीरपाल प्रधान, जितेंद्र प्रधान, सुजान प्रधान, और भोला चौधरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी दोनों को शुभकामनाएं दी हैं।