5 नीलगायों की खेतों में छोड़े गए HT लाइन के करंट से चिपक कर मौत,खेत स्वामी सहित 3 पर FIR दर्ज

in #nilgai2 years ago

20221227_081911.jpg20221227_081944.jpg20221227_082110.jpgअलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र के कस्बा कोडियागंज के सुनसान जंगलों में आलू की फसल को बचाने के लिए किसान द्वारा खेत के चारों तरफ लगाए गए लोहे के तारों में बिजली का करंट छोड़ने के चलते पांच नींल गायों की बिजली के करंट से चिपक कर दर्दनाक मौत हो गई। नील गायों की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पशु चिकित्सा अधिकारी को मौके पर बुलाकर बिजली के करंट से मृत हुई सभी पांच नील गायों का पोस्टमार्टम कराते हुए नील गायों को जेसीबी मशीन की मदद से गड्ढा खुदवाकर जमीन में दफन करा दिया है। तो वहीं पुलिस ने पड़ोसी खेत मालिक की तहरीर के आधार पर आलू की फसल के चारों तरफ लोहे के तार लगाकर हाईटेंशन लाइन का करंट छोड़ने वाले किसान के सहित 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
20221227_082040.jpg20221227_082040.jpg20221227_082134.jpg
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र के कस्बा कोडियागंज के जंगलों खेतों में चारा खाने के लिए घुसी 5 नीलगायों की किसान द्वारा खेतों के चारों तरफ आलू की फसल बचाने के लिए लगाए गए लोहे के कटीले तारों में हाईटेंशन लाइन का करंट छोड़ने के चलते 5 नील गायों की बिजली के करंट से चिपक कर खेतों में ही दर्दनाक मौत हो गई। नील गायों की मौत पर खेत स्वामी ने साक्ष छिपाते हुए मृत नील गायों को हुकमसिंह के लाह के खेत में छिपा रहा था। इसी दौरान अन्य किसानों ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। हाईटेंशन लाइन के तारों से चिपक कर 5 नील गायों की मौत की सूचना मिलते ही सीओ बरला अभय कुमार पांडेय भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। इस दौरान चुपचाप सरसों की फसल में मृत नीलगायों को छुपा रहा किसान पुलिस को देखकर मौके से भाग गया। जिसके बाद पुलिस ने पांचों नील गायों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के लिए पशु चिकित्सकों को मौके पर बुलाया और सभी मृत नीलगायों का पोस्टमार्टम कराया। जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद सभी नील गायों के मृत शरीर को जेसीबी मशीन की मदद से जमीन में गड्ढा खुदवाकर दफन कराया गया। तो वहीं सरसों की फसल उगाने वाले पड़ोसी खेत स्वामी हुकम सिंह ने आलू की फसल के चारों तरफ लोहे के कटीले तार लगाकर खेतों में करंट छोड़ने वाले किसान को नीलगायों की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस तहरीर के आधार पर मौके से फरार हुए किसान की तलाश में जुट गई है।