उच्च प्राथमिक विद्यालय में जलभराव की समस्या से जूझना ग्राम प्रधान ने नहीं लिया संज्ञान

in #nighasan2 years ago

निघासन लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश
निघासन के सुथना बरसोला गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में पानी का सही निकासी ना होने के कारण से विद्यालय में भरा पानी छात्र और अध्यापक परेशान फिसल कर गिरकर हो रहे चोटिल आपको बता दें स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड निघासन के गांव सुथना बरसोला स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में पानी का सही निकास ना होने के कारण से स्कूल परिसर में जलभराव हो गया है विद्यालय में जलभराव होने से विद्यालय पहुंचने वाले शिक्षकों और छात्र छात्राओं को इसी पानी से होकर विद्यालय के अंदर बने कक्षाओं तक पहुंचना पड़ रहा है इसी दौरान नन्हे मुन्ने स्कूल के छात्र छात्राएं पानी से गुजरने के दौरान फिसल कर गिरकर चोटिल हो रहे हैं हालांकि मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से शिकायत भी की है लेकिन ग्राम प्रधान के कानो में जू नहीं रेंग रहा विद्यालय की बाउंड्री ना होने के कारण जलभराव हो रहा है और इसी पानी में होकर छात्र छात्रा और अध्यापक को जा रहे हैं जिससे सभी को खासा दिक्कतों का सामना उठाना पड़ रहा है