RBI Governor ने दी बड़ी चेतावनी, भारत में आने वाला है बैंकिंग संकट! करोड़ों ग्राहकों पर होगा असर

in #newsindia2 years ago

1664481-shaktikanta-resize.jpg
RBI governor Big update: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor) ने बैंकों को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है. बैंकों की स्थितियों को देखते हुए यह अलर्ट जारी किया गया है. क्या भारत में भी आने वाला है अमेरिका जैसा संकट-

Reserve Bank Of India: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor) ने शुक्रवार को बैंकों को किसी भी तरह के परिसंपत्ति-देनदारी असंतुलन के प्रति आगाह किया. उन्होंने कहा कि दोनों तरह के अंसतुलन वित्तीय स्थिरता के लिए हानिकारक हैं. उन्होंने संकेत दिया कि अमेरिकी बैंकिंग प्रणाली में जारी संकट इस तरह के असंतुलन से पैदा हुआ है. गवर्नर ने कोच्चि में वार्षिक के पी होर्मिस स्मारक व्याख्यान में कहा कि घरेलू वित्तीय क्षेत्र स्थिर है और महंगाई का बुरा दौर पीछे छूट गया है.