National Herald Case: ईडी का राहुल गांधी को पेश होने के लिए नया समन, 13-14 जून को पूछताछ के लिए बुलाया

in #newsindia2 years ago

F7B3A3DD-0E8D-47C9-BDFB-F26E50A8DFE6.jpeg Money Laundering Case: नेशनल हेराल्ड केस में केन्द्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नया समन जारी किया है. सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने 13-14 जून को पेश होने के लिए बुलाया है. कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, हालांकि वह आठ जून को नेशनल हेराल्ड मामले से संबंधित मनी लांड्रिंग के आरोपों की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होंगी. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

सुरजेवाला ने बताया, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पिछले सप्ताह से नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर रही थीं. इनमें से कुछ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. कांग्रेस अध्यक्ष को भी बुधवार की शाम हल्का बुखार आया और कोविड के कुछ अन्य लक्षण दिखे जिसके बाद जांच कराई गई. जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चला.’’