मनीष सिसोदिया से CBI की 4 घंटे से पूछताछ जारी, AAP नेता संजय सिंह हिरासत में

in #news2 years ago

दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले (Delhi Excise Policy Scam) को लेकर केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को पूछताछ के लिए तलब किया है। मामले में पूछताछ के लिए सिसोदिया सोमवार सुबह 11 बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचे हैं। इससे पहले वह सुबह घर से आम आदमी पार्टी के दफ्तार पहुंचे और यहां से राजघाट पहुंचे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर उनके घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किए जाने की आशंका जताई है।दिल्ली पुलिस ने मनीष सिसोदिया से पूछताछ के बीच सीबीआई दफ्तर के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के नेता सदस्य संजय सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। इससे पहले संजय सिंह, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय विधायक, आशीष सिंह, दुर्गेश पाठक और कस्तूरबा नगर से विधायक मदन लाल अपने समर्थकों के साथ सीबीआई मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे थे। धरने से उठाए जाने से पहले संजय सिंह ने कहा की बीजेपी आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के चलते मनीष सिसोदिया पर हमले कर रही है।17_10_2022-delhi_excise_policy_scam,_manish_sisodia_23145831_112150100.jpeg