न्यू जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह

in #news2 years ago

मेहंदीपुर बालाजी में न्यू जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह रविवार को सहारिया मैरिज गार्डन में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यू जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष गौरव थत्ते ने की व मुख्य अतिथि जयपुर महानगर टाइम्स के प्रधान संपादक गोपाल शर्मा रहे।
इस आयोजन में प्रदेश के पत्रकार सहित अन्य प्रान्तों के कलमकार शामिल हुए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख हीरालाल सैनी डा० कल्पाण सहाय सिकराय पूर्व प्रधान किशन प्यारी मीणा ने बालाजी महाराज की मूर्ति समक्ष दीप प्रज्वलित के साथ कार्यक्रम की शुरूवात की।
जिला पदाधिकारियों ने मंचस्थ पूर्व मंत्री का रामकिशोर मीणा,जनप्रतिनिधियो,समाजसेवियों भामाशाह व प्रदेश सहित अन्य राज्यों से आये पत्रकार बंधुओं का उपरना,स्मृति चिन्ह व प्रस्शित पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य वक्ता गोपाल शर्मा ने पत्रकारों को पवित्र पत्रकार बनने तथा अपवित्रता से बचने के मंत्र दिये तथा पत्रकारिता शब्द अंग्रेजी के जर्नलिय का हिन्दी रूपांतर है।हिन्दी मे भी पत्रकारिता का अर्थ भी लगभग यही है।पत्र से पत्रकार और फिर पत्रकारिता से इसे समझा जा सकता पत्रकार का अर्थ समाचार-पत्र का संपादक या लेखक और पत्रकारिता का अर्थ पत्रकार का काम या पेशा,समाचार के संपादन,समाचार इकट्ठे करने आदि का विवेचन करने वाली विद्या है।
कार्यक्रम के बाद बाहर से आए सभी पत्रकारों ने मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मौके पर उदयपुरा सरपंच प्रतिनिधि राकेश बैरवा,पूर्व प्रधान किशन प्यारी,लल्लूराम मीना भामाशाह कल्याण सहाय भामाशाह भागीरथ सिंह समाजसेवी पवन अग्रवाल,न्यु जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष गिरधारी सोनी,डिप्टी एसपी संतराम मीणा,थाना प्रभारी गिरार्ज प्रसाद, सहित सैकड़ों कलमकार अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
इस अवसर पर न्यु जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश सचिव पन्नालाल सोनी,प्रदेश सह सचिव शुभम भार्गव,प्रदेश विश्राम जी महासचिव प्रवक्ता राजेश वैष्णव,विश्राम सैनी,अजमेर संभाग प्रभारी राहुल कुमार वर्मा,अजमेर जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह भाटी,सीकर जिलाध्यक्ष विनोद धायल,राजसमंद जिलाध्यक्ष विनीता पालीवाल,उदयपुर जिलाध्यक्ष नितेश पटेल,जयपुर जिलाध्यक्ष रजनी शर्मा,पाली जिला अध्यक्ष सहित राजस्थान मध्य प्रदेश के पत्रकार शामिल हुए।