एक बार फिर से शराबबंदी की आवाज उठने लगी

in #news2 years ago (edited)
  • राजसमंद जिले के मगरा क्षेत्र में एक बार फिर से शराबबंदी की आवाज उठने लगी है। इस बार भीम पंचायत समिति के कूकरखेड़ा ग्राम पंचायत की महिलाओं ने शराबबंदी की मांग काे लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। महिलाओं ने ज्ञापन में बताया कि आबकारी विभाग के ओर से अधिकृत दो दुकाने देशी विदेशी मदिरा की संचालित की जा रही है। इसके अलावा शराब व्यवसायियों के द्वारा अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए जगह-जगह अवैध ब्रांचे खाेल दी गई हैं। जिसके कारण अवैध ब्रांचो पर 24 घण्टे मदिरा विक्रय होता है। यह कि मंदिरा व्यवसायियों के द्वारा अपनी बिक्री बढ़ाने के लिये अवैध ब्रांचो के अलावा अधिकृत दुकानो पर भी निर्धारित समय के अलावा भी दुकाने खोल कर मदिरा विक्रय की जाती है। जो की पूरे पंचायत क्षेत्र में शराब व्यवसायियों के द्वारा अवैध ब्रांचे खोले जाने के कारण गांवों में हर समय अशान्ति का माहौल बना रहता है। महिलाओं, बच्चो में हर समय भय का माहौल रहता है। ग्राम पंचायत में अवैध ब्रांचो के साथ-साथ आबकारी विभाग के द्वारा आवंटित दुकान भी बन्द हो, इसके लिये हम सभी आबकारी अधिनियम की प्रक्रिया से ग्रामवासियों के द्वारा देशी विदेशी मदिरा की सरकारी दुकान को बंद करवाने की मांग की गई। गांव की महिलाओं का कहना है कि अवैध शराब की दुकानें चलाने वालों की स्थिति यह है कि एक फोन पर दारू सप्लायर घर पर दारू देने पहुंच जाता है। गांव की कई ऐसी महिलाएं है जो कि 23- 24 की उम्र में विधवा हो गई है ऐसे में प्रशासन और सरकार से मांग करते हैं कि हमारे पंचायत क्षेत्र में शराबबंदी की जाए जिससे कई घर शराब से बर्बाद होने से बच सके ।![IMG_20220625_202454.JPGIMG_20220625_202454.JPG
Sort:  

Good coverage

Ok

मुझे भी फालो कर लाईक, कमेंट करिए न।

Ok

Good job