झालावाड़ इंट्रो झालावाड़ जिला एसआरजी अस्पताल, जनाना

in #news2 years ago

-झालावाड़
इंट्रो झालावाड़ जिला एसआरजी अस्पताल, जनाना अस्पताल तथा मेडिकल कॉलेज में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड्स ने आज कार्य बहिष्कार कर दिया और हड़ताल पर उतर गए। सिक्योरिटी गार्ड्स की हड़ताल से जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं भी चरमरा गई।

कार्य बहिष्कार कर रहे सिक्योरिटी गार्ड्स ने बताया कि उन्हें बीते 3 माह से वेतन नहीं मिला है। ऐसे में उनके लिए घर खर्चे चलाना भी मुश्किल हो गया है। ठेका कंपनी द्वारा वेतन देने को लेकर 1 - 2 दिन का बहाना किया जा रहा है। लेकिन अभी तक वेतन नहीं दिया गया, ऐसे में अब सभी सिक्योरिटी गार्ड्स कार्य बहिष्कार के लिए मजबूर हो गए हैं।
कार्य बहिष्कार कर रहे गार्ड्स ने आज अस्पताल अधीक्षक संजय पोरवाल से भी बात की और उनका 3 माह से बकाया वेतन तुरंत जारी करवाने की मांग की। गार्ड्स ने कहा कि यदि उन्हें वेतन नहीं दिया गया, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतर जाएंगे। ऐसे में अस्पताल की अव्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार भी अस्पताल प्रशासन ही होगा।
उधर अस्पताल अधीक्षक संजय पोरवाल ने कहा कि ठेका कंपनी के खाते में राशि जमा हो गई है सिक्योरिटी गार्ड्स को जल्द ही वेतन रिलीज हो जाएगा।

Screenshot_20220727_151056.jpg