मंगल कलश जलाभिषेक पदयात्रा निकाली

in #news2 years ago

-झालावाड़
_ झालावाड़ जिले के डग में विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल, मातृ शक्ति दुर्गावाहिनी एवं शिवभक्त महिला मण्डल के तत्वावधान में मंगल कलश जलाभिषेक पदयात्रा निकालीई जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
कस्बे के मां गायत्री शक्ति पीठ स्थित श्री नर्बदेश्वर महादेव से मंगल कलश जलाभिषेक पदयात्रा डीजे,ढोल,बेंड बाजो के साथ प्रारम्भ हुई जो कस्बे के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी जिसमे महिलाएं सिर पर कलश लेकर हर हर महादेव, श्री शिवाय नमस्तुभ्यं, बम बोले के जयकारे लगाकर मंगल गीत गाते चल रही थी जिससे कस्बे के का माहौल धर्ममय हो गया कलश यात्रा का कस्बे मे मणिभद्र नवयुवक मण्डल , सांवलिया मित्र मंडल की अगुवाई में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को जलपान एवं खीर आदि से स्वागत किया गया
कलश यात्रा 9 किमी की दूरी तय कर ऐतिहासिक एवं प्राचीन तीर्थ श्री कायावर्णेश्वर महादेव मन्दिर पहुँची जहाँ जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की गई इस दौरान डग एवं आसपास के समूचे ग्रामीण क्षेत्र से कलश यात्रा का दौर दिनभर जारी रहा भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर क्षेत्र की सुख सम्रद्धि खुशहाली की कामना की गई