भूल जाएं Netflix और Amazon Prime, इन ऐप्स से फ्री में देखें लेटेस्ट मूवी, वेब सीरीज और टीवी शोज

in #news2 years ago

तो उसकी आधी कमाई इन ऐप्स के सब्सक्रिप्शन और रिचार्ज में खर्च हो सकती है। अगर आपकी सैलरी कम है, तो आप इन ऐप्स का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, तो आइए जानते हैं कि कैसे मुफ्त में लेटेस्ट मूवी, वेब सीरीज और टीवी शोज का लुत्फ ले सकते हैं
Screenshot_20220530-221357_Chrome.jpg

नई दिल्ली. ग्राहकों को हर माह मोबाइल रिचार्ज, डिश रिचार्ज, सिक्योरिटी कैमरा सब्सक्रिप्शन लेना होता है। इसके साथ ही Netflix, Amazon Prime, Hotstar जैसे ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन करना होता है। अगर बात की जाए, ऐसे में अगर एक औसत कमाई वाला इंसान हर माह इतने ढ़ेर सारे ऐप्स का रिचार्ज करता है, तो उसकी आधी कमाई इन ऐप्स के सब्सक्रिप्शन और रिचार्ज में खर्च हो सकती है। अगर आपकी सैलरी कम है, तो आप इन ऐप्स का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, तो आइए जानते हैं कि कैसे मुफ्त में लेटेस्ट मूवी, वेब सीरीज और टीवी शोज का लुत्फ ले सकते हैं….

अगर आप फ्रीम में टीवी शोज देखना चाहते हैं, तो आपको गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से Voot ऐप डाउनलोड कर लेना चाहिए। इस ऐप पर Colors और MTV के ढ़ेर सारे ऐप्स मौजूद रहते हैं। अगर आप मूवीज को भी फ्री में देखना चाहते हैं, तो आपको ऐड्स भी देखने को मिलेंगे।

जिनो सिनेमा ऐप को गूगल ऐप और ऐपल ऐप पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। सभी जियो यूजर्स मूवीज और टीवी सीरीज को JioCinema ऐप के जरिए फ्री में स्ट्रीम कर सकते हैं। ये हिन्दी समेत कई भाषाओं में कंटेंट देता है।

ASB NEWS INDIA

भूल जाएं Netflix और Amazon Prime, इन ऐप्स से फ्री में देखें लेटेस्ट मूवी, वेब सीरीज और टीवी शोज
तो उसकी आधी कमाई इन ऐप्स के सब्सक्रिप्शन और रिचार्ज में खर्च हो सकती है। अगर आपकी सैलरी कम है, तो आप इन ऐप्स का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, तो आइए जानते हैं कि कैसे मुफ्त में लेटेस्ट मूवी, वेब सीरीज और टीवी शोज का लुत्फ ले सकते हैं....
5 days ago
भूल जाएं Netflix और Amazon Prime, इन ऐप्स से फ्री में देखें लेटेस्ट मूवी, वेब सीरीज और टीवी शोज
0
SHARES

नई दिल्ली. ग्राहकों को हर माह मोबाइल रिचार्ज, डिश रिचार्ज, सिक्योरिटी कैमरा सब्सक्रिप्शन लेना होता है। इसके साथ ही Netflix, Amazon Prime, Hotstar जैसे ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन करना होता है। अगर बात की जाए, ऐसे में अगर एक औसत कमाई वाला इंसान हर माह इतने ढ़ेर सारे ऐप्स का रिचार्ज करता है, तो उसकी आधी कमाई इन ऐप्स के सब्सक्रिप्शन और रिचार्ज में खर्च हो सकती है। अगर आपकी सैलरी कम है, तो आप इन ऐप्स का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, तो आइए जानते हैं कि कैसे मुफ्त में लेटेस्ट मूवी, वेब सीरीज और टीवी शोज का लुत्फ ले सकते हैं….

अगर आप फ्रीम में टीवी शोज देखना चाहते हैं, तो आपको गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से Voot ऐप डाउनलोड कर लेना चाहिए। इस ऐप पर Colors और MTV के ढ़ेर सारे ऐप्स मौजूद रहते हैं। अगर आप मूवीज को भी फ्री में देखना चाहते हैं, तो आपको ऐड्स भी देखने को मिलेंगे।

जिनो सिनेमा ऐप को गूगल ऐप और ऐपल ऐप पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। सभी जियो यूजर्स मूवीज और टीवी सीरीज को JioCinema ऐप के जरिए फ्री में स्ट्रीम कर सकते हैं। ये हिन्दी समेत कई भाषाओं में कंटेंट देता है।

MX Player
MX Player को ऑफलाइन वीडियो प्लेयर के तौर पर लॉन्च किया गया था। अब ये 12 भाषाओं में कंटेंट ऑफर करता है। इसमें MX Originals और फीचर शोज देख पाएंगे।

Tubi
अगर आपको हॉलीवुड फिल्में और शोज पसंद हैं, तो Tubi अच्छा प्लेटफॉर्म हो सकता है। इस पर हॉलीवुड मूवी देखी जा सकेंगी। आपके पास इंग्लिश मूवी और टीवी शोज को HD क्वालिटी में देख सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर आपको एड्स देखने को मिलेंगे।

Plex
Plex स्ट्रीमिंग सर्विस से यूजर्स मुफ्त में मूवी और टीवी शोज देख पाएंगे। इस प्लेटफॉर्म पर 200 से ज्यादा लाइव चैनल मुफ्त में देखने की सुविधा होगी। इसमें हिंदी कंटेंट वाले शोज भी शामिल हैं।