मारपीट कर गाड़ी छीनने का प्रयास करने की वारदात में शामिल फरार चल रहे दूसरे आरोपी काबू

in #news2 years ago

IMG-20220519-WA0079.jpg

मारपीट कर गाड़ी छीनने का प्रयास करने की वारदात में शामिल फरार चल रहे दूसरे आरोपी को थाना इसराना पुलिस ने गिरफ्तार किया।

थाना इसराना प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया डिकाडला निवासी प्रदीप पुत्र रामदिया से फरवरी में इसराना मंडी के पास मारपीट कर गाड़ी छीनने का प्रयास करने की वारदात में शामिल फरार चल रहे दूसरे आरोपी को थाना इसराना पुलिस की टीम ने बुधवार साय गुप्त सूचना पर दंबिस देकर इसराना अड्डे के पास से गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान अमित उर्फ जादू पुत्र सुंदर पाल निवासी झोझू खुर्द चरखी दादरी के रूप में हुई। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगातार उसके संभावित ठीकानों पर दंबिस दे रही थी। पुलिस टीम ने आरोपी अमित से गहनता से पुछताछ करने के पश्चात आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
वारदात में संलिप्त रहे आरोपी विशाल उर्फ शालू पुत्र संदीप निवासी इसराना को गत दिनों गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

थाना इसराना में प्रदीप पुत्र रामदिया निवासी डिकाडला की शिकायत पर आईपीसी की धारा 379बी,511,34 के तहत मुकदमा दर्ज है:

थाना इसराना में प्रदीप पुत्र रामदिया निवासी डिकाडला ने शिकायत देकर बताया था कि उसने गन्नौर में कार मिस्त्री की दुकान की हुई है। 3 फरवरी को वह साथी कुलदीप पुत्र कृष्ण निवासी हथवाला के साथ अपनी वैगनआर कार में सवार होकर बुआ के घर इसराना कश्यप कालोनी से अपने घर हथवाल जा रहा था। रास्ते में इसराना मंडी के पास कार में कमी आने के कारण कार रोक कर ठीक कर रहे थे। इसी दौरान कश्यप कालोनी निवासी शालू व खुशीराम का लड़का दो अन्य साथियों के साथ वहा पर आए और आते ही गाड़ी की चाबी निकाल ली। चाबी वापिस मांगने पर आरोपियों ने इंट व पत्थर से वार कर दोनो को चोट मारी व गाड़ी का आगे वाला शीशा तोड़ दिया। भीड़ इक्कठी होती देख आरोपी मौके से फरार हो गए। शिकायत में प्रदीप ने बताया था की आरोपियों का मकसद गाड़ी छीनने का था। विरोध करने पर आरोपियों ने दोनो के साथ मारपीट की। इसराना थाना पुलिस ने प्रदीप की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379बी,511,34 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

Sort:  

👍🗞️👍👍

Gd