रास्ता पूछने के लिए रुके बाइक सवार; पांच आरोपियों ने लूटी नकदी और मोबाइल

in #news2 years ago

रास्ता पूछने के लिए रुके बाइक सवार; पांच आरोपियों ने लूटी नकदी और मोबाइल download.jpeg

पानीपत जिले के CISF रोड पर बाइक सवार दो दोस्तों के साथ लूटपाट हुई। दरअसल, दोनों दोस्त रास्ता भटक गए थे और राहगीरों से रास्ता पूछने लगे। इसी बीच पांच आरोपियों ने दोनों की जेब से 27 हजार की नकदी और दो मोबाइल छीन लिए

वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से भाग गए। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

समालखा ठेकेदार से पेमेंट लेकर आए थे

सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में अनिल ने बताया कि वह वार्ड-9 समालखा का रहने वाला है। 21 मई की रात करीब 10 बजे अपने दोस्त कमल निवासी बेनीवाल मोहल्ला, समालखा के साथ ठेकेदार से पेमेंट लेकर बाइक पर विकास नगर, सिवाह की ओर जा रहा था। रास्ते में CISF रोड पर 5 युवक खड़े थे। सभी नशे में धुत थे। अनिल रास्ता भटक गया। उसने रास्ता पूछने के लिए पांचों के पास अपनी बाइक रोकी। लेकिन उसके रास्ता पूछने पर पांचों आरोपियों ने एकदम से उन पर हमला कर दिया। उसकी जेब से मोबाइल और पर्स निकाल लिया। पर्स में 15 हजार की नकदी थी। आरोपियों ने उसके दोस्त कमल की जेब से भी 12 हजार की नकदी और मोबाइल छीन लिया।