बाल भवन में चल रहे कैम्प में बच्चो को हर तरह से सपोर्ट करेगा सहयोग परिवार

in #news2 years ago

बाल भवन में चल रहे कैम्प में बच्चो को हर तरह से सपोर्ट करेगा सहयोग परिवारScreenshot_2022_0608_184812.jpg

पानीपत। जिला उपायुक्त सुशील सारवान की गरीब बच्चो के लिए शुरू की गई पहल रंग ला रही हैं।बाल भवन द्वारा आयोजित समर कैम्प में अब संस्थाए सहयोग करने लग गयी है। जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने बताया कि सहयोग परिवार ने घोषणा की है रोजाना कैम्प में आने वाले बच्चो को खाने पीने की स्वास्थ्य वर्धक जैसे जूस बिस्किट फल सेन्डविच इत्यादि चीजे दी जाएगी।इतना ही नही जिन बच्चो की आर्थिक स्थिति कमजोर हैं उनके लिए सहयोग परिवार पढ़ाई लिखाई कपड़े चप्पल जूते तक कि व्यवस्था करने में सहयोग करेगा।मंगलवार से सहयोग की टीम बच्चो के लिए खाने पीने की चीजें लेकर पहुची।सहयोग परिवार के प्रधान गौरव लिखा ने बताया कि उन्हें गरीब बच्चो की मदद कर अच्छा लग रहा है ।उन्हीने कहा की हमारी टीम प्रसाशन के साथ मिलकर कार्यक्रम को मजबूत तरीके से चलाएंगे। बच्चो को समाज की मुख्य धारा से जोड़ेंगे।जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने बताया कि डीसी सुशील सारवान के निर्देश पर बाल भवन से संस्थाओं को जोड़ा जा रहा ताकि संस्थाए ओर जिला बाल कल्याण परिषद बच्चो के लिए कुछ बेहतर कर सके। रितु राठी ने सहयोग परिवार का आभार व्यक्त किया