अवैध देसी पिस्तौल सहित आरोपी कुटानी रोड पर पावर हाउस के नजदीक से गिरफ्तार

in #news2 years ago

अवैध देसी पिस्तौल सहित आरोपी कुटानी रोड पर पावर हाउस के नजदीक से गिरफ्तार
IMG-20220802-WA0057.jpg
सीआईए-थ्री पुलिस की टीम ने कुटानी रोड पर पावर हाउस के नजदीक एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कुलदीप पुत्र कर्मपाल निवासी गढ़ी बेसिक पानीपत के रूप में हुई है। आरोपी से पुछताछ में खुलाशा हुआ उसे हथियार रखने का शौक है, करीब एक महीना पहले वह यूपी के जिला मुजफ्फरनगर के गांव बुढ़ाना में गया था। वहा बस अड्डे पर नौशाद नाम के युवक ने उसे उक्त अवैध देसी पिस्तौल लाकर दिया था। अवैध देसी पिस्तौल को वह घर ले आया। आरोपी दोस्तों में रौब दिखाने के लिए अवैध देसी पिस्तौल को साथ लेकर चलने लगा। पुलिस टीम ने बरामद अवैध देसी पिस्तौल को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी कुलदीप के खिलाफ थाना किला में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया उनकी एक टीम गश्त के दौरान कुटानी रोड पर मौजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि संद्विगध किस्म का एक युवक गांव कुटानी की ओर से पैदल-पैदल शहर की तरफ आ रहा है। युवक के पास अवैध हथियार होने की संभावना है। पुलिस टीम ने तुरंत कुटानी रोड पर पावर हाउस के नजदीक नाकाबंदी कर संद्विग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक युवक गांव कुटानी की ओर से पैदल आते दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाही करते हुए कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर तलाशी ली तो लोयर की जेब से अवैध देसी पिस्तौल बरामद हुआ। आरोपी की पहचान कुलदीप पुत्र कर्मपाल निवासी गढ़ी बेसिक पानीपत के रूप में हुई।