लेखपाल के खिलाफ धरने पर बैठे ग्रामीण

in #news2 years ago

IMG-20220623-WA0000.jpgऔरैया। जिले के विकास खण्ड अछल्दा के ग्राम मिश्रीपुर निवासी अशोक कुमार ने आरोप लगाया है कि लड़की की शादी लगभग एक वर्ष पूर्व की थी जिसके लिये कुछ पैसा कर्ज लिया था। जिसको चुकाने के लिये सरकार की शादी अनुदान राशि योजना के तहत आवेदन किया था। जिसकी जांच लेखपाल योगेंद्र दोहरे के पास फरवरी के महीने में गयी थी। आरोप है कि जांच के लिये आये लेखपाल ने खर्चा मांगा। वही मिश्रीपुर निवासी लल्ला सिंह का कहना कि लगभग आठ माह पहले विरासत चढ़वाने के लिये आवेदन किया था लेखपाल के पास जब विरासत की फाइल को चढ़वाने के लिये दी तो दो खुद की मांग की।
वही मिश्रीपुर निवासी औसान सिंह ने बताया विरासत के लिये एक माह पूर्व आवेदन किया था किंतु अभी तक लेखपाल ने विरासत नही चढ़ाई। पीड़ितों ने कहा कि मामले की लिखित शिकायत जिलाधिकारी से की है।