आधा दर्जन स्वस्थ्यकर्मियों पर हुई विभागीय कार्यवाही

in #news2 years ago

IMG-20220606-WA0004.jpgऔरैया। जिले के अयाना प्राथमिक स्वास्थ केंद्र सेंगनपुर पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला में समय से पहले स्टाफ के चले जाने से मरीज हुए परेशान। सीएचसी अधीक्षक ने कार्यवाही करते हुए डॉक्टरों समेत छह कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटा। सीएचसी अयाना की पीएचसी सेंगनपुर में रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला में 24 मरीजों की जांच कर दबाइयां वितरित की गई। दोपहर दो बजे डॉ. ठाकुर दास आयुष विभाग, डॉ. नागेंद्र यादव आयुष विभाग, धीरेंद्र प्रताप एलटी, दिनेश सिंह वार्ड बॉय, विजयलक्ष्मी एएनएम, मनोज मिश्रा एनएमएस मेला को बीच में छोड़कर चले गए। महज आदर्श कटियार फार्मासिस्ट मौके पर मौजूद मिले। स्टाफ के समय से पहले चले जाने पर मरीज काफी देर इंतजार करने के बाद मायूस होकर लौट गए। असेवा निवासी सरस्वती प्रसाद ने बताया कि उन्हें बुखार आ रहा है। तेज धूप में चार किलोमीटर पैदल चलकर मेले में उपचार के लिए आए थे। डॉक्टरों के न होने से बिना उपचार के वापस लौटना पड़ा। असेवा निवासी मिली ने बताया कि सीने में दर्द होने की वजह से पीएचसी पर दबाई लेने आई थी। लेकिन स्टाफ ना होने की वजह से दबाई नहीं मिली। सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि समय से पहले चले जाने वाले सभी छह कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटा गया है।