पत्नी द्वारा शराब के लिये पैसे न देने पर अधेड ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

in #news2 years ago

औरैया। IMG-20220615-WA0003.jpgकोतवाली बिधूना पुलिस ने मृतक के भाई आदि स्वजनों के द्वारा पोस्टमार्टम न कराये जाने की माँग पर शव को उसके भाई को सुपुर्द कर दिया है|
महावीर नगर थाना भरथना इटावा निवासी निलेश कुमार शाक्य 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सुभाष चन्द्र शाक्य बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम में अपनी पत्नी बच्चों के साथ रह रहा था। नीलेश अपने घर के कच्चे कमरे की छत में रस्सी के सहारे फाँसी पर लटकता मिला तो स्वजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर कुदरकोट चौकी पुलिस ने मृतक के शव को स्वजनों की मांग पर पोस्टमार्टम कराये विना ही स्वजनों को सौंप दिया है |नीलेश कुमार अपनी ससुराल कुदरकोट में अपनी पत्नी धन देवी व पुत्री दीक्षा के साथ रहकर खेतीबाड़ी का काम करता था| नीलेश की पत्नी अपने पिता की इकलौती पुत्री थी तथा कोई भाई नहीं था| पिता की मृत्यु होने के उपरांत नीलेश व उसकी पत्नी बीते पांच वर्ष से कुदरकोट में ही कच्चे मकान में रहते थे। नीलेश कुमार शराब पीने का आदी था जबकि उसके परिवार की आर्थिक स्थिति भी खराब थी | नीलेश की पत्नी धन देवी ने कहा कि नीलेश ने उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगे तो उसने शराब के लिये पैसे नहीं दिए और वह खेत पर काम करने चली गई|इसी दौरान नीलेश ने फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भर कर नीलेश के स्वजनों द्वारा पोस्टमार्टम कराने के लिए मना करने पर उसकी पत्नी व उसके भाई जगदीश शाक्य को सुपुर्द कर दिया गया है| स्वजनों द्वारा मृतक के शव को उसके पैतृक गांव महावीर गंज भरथना ले जाया गया|जहां दिवंगत अधेड का दाह संस्कार कर दिया गया है |