सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर के काम मे आएगी तेजी।

in #news2 years ago

IMG-20220409-WA0109.jpg
मिर्ज़ापुर: जग जननी माता विंध्यवासिनी की पावन नगरी में उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर योजना के अंतर्गत मंदिर समेत चारों प्रमुख गलियों में चौड़ीकरण हेतु 450 भूस्वामी परिवारों से अधिक लोगों को मुआवजा देकर राज्य सरकार ने जमीन को अधिग्रहित कर लिया। सूत्रों की माने तो योजना के बृहद रूप होने के कारण योजना कई चरणों में पूर्ण होने की संभावना जताई जा रही है, इसी क्रम में नवरात्रि के पश्चात जनपद के उच्च अधिकारियों समेत कार्यदाई संस्थाओं की निगाहें विंध्य कॉरिडोर योजना के सफल रूप धरातल पर उतारने लिए के उच्च अधिकारियों के गुप्त मंथन का दौर जारी हो चुका है।इसी क्रम में विंध्य कॉरिडोर योजना के अंतर्गत मंदिर सुंदरीकरण में और अतिरिक्त जमीनी पूरब मोहाल,पुरानी VIP रोड, पक्का घाट मार्ग, स्टेशन रोड समेत अन्य कई गलियां एवं सड़कें चौड़ीकरण करने की योजना बनाई गई है। जिसमें शासन द्वारा सर्वे और मुआवजा प्रस्ताव शासन को पहले ही भेज दिया गया है जिसकी अधिकारिक पुष्टि जल्द ही हो सकती है, सूत्रों की माने तो राज्य मार्ग के कई सड़कों पर चौड़ीकरण हेतु मास्टर प्लान की योजना बनाई जा रही है।