बीजेपी को वोट दिया तो सपा समर्थकों ने की मारपीट, डीएम कार्यालय पहुचे ग्रामीण।

in #news2 years ago

मिर्ज़ापुर में विधान सभा चुनाव के BJP को वोट देने पर आरोप है कि यादवों ने निषाद,मल्लाह समाज के लोगो से मारपीट कियाIMG-20220413-WA0084.jpg।सपा को वोट न देने की सजा।निषाद समाज की महिलाये फरियाद के कर डीएम कार्यालय पहुची।महिलाओ ने कहा मुख्यमंत्री को पता चले कि जनता के साथ क्या हो रहा है।हम लोग मार खाने के लिए वोट नही दिए थे सुरक्षा के लिए वोट दिए थे।

मिर्ज़ापुर में BJP को वोट देने और सपा को वोट नही देने पर निषाद समुदाय के लोगो के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।चिल्ह थाना क्षेत्र के लखनपुर के रहने वाली निषाद समुदाय से जुड़ी महिलाएं शिकायत ले कर डीएम कार्यालय पहची।महिलाओं का आरोप है कि विधान सभा चुनाव में बीजेपी को वोट देने की सजा भुगत रहे है।महिला ने आरोप लगाया कि ग़ांव के ग्राम प्रधान जटा शंकर यादव और उसके बेटे भानु यादव सपा को वोट नही देने पर निषाद बस्ती के लोगो को धमका रहे है।पहले वह लोग सपा को वोट नही देने पर खुलेआम धमकी देते थे।मगर 11 अप्रैल 2022 को यादव लोगो ने बिना किसी बात के निषाद बस्ती में घर मे घुस कर लाठी डंडे से मारपीट किया और पथराव किया।चिल्ह थाने पर जब शिकायत की गयी तो वहाँ भी सुनवाई नही हुई।सिर्फ NCR दर्ज कर पुलिस ने दबाव में कोई कार्रवाई नही की गयी।जिलाधिकारी कार्यालय पहची महिलाओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि हम लोग वोट मार खाने के लिए नही दिया सुरक्षा के लिए दिया है।वही मामले में डीएम ने संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक को जाँच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।