CRPF जवान नरेश की पत्नी को मिलेगी नौकरी

in #news2 years ago

जोधपुर CRPF ट्रेनिंग सेंटर के जवान नरेश जाट को गुरुवार शाम अंतिम विदाई दी गई। विवाद के कारण परिवार वालों ने पोस्टमॉर्टम के बाद से शव नहीं उठाया था। पिछले 4 दिनों से परिवार वाले धरना दे रहे थे। आखिर दिल्ली से CRPF ADG रश्मि शुक्ला जोधपुर पहुंचीं। उन्होंने करीब 2 घंटे नरेश के परिवार वालों से बात की, तब जाकर सहमति बनी।

IG विक्रम सहगल, सांसद हनुमान बेनीवाल की मौजूदगी में हुई बैठक के बाद शाम करीब 4 बजे नरेश का शव उठाया गया। 11 जुलाई को नरेश ने सरकारी क्वार्टर में खुद को गोली मार ली थी।
CRPF जवान नरेश की पत्नी को मिलेगी नौकरी:परिवार वालों ने चौथे दिन उठाया शव; टॉर्चर करने वाले DIG भूपेंद्र समेत 9 का ट्रांसफर।

जोधपुर CRPF ट्रेनिंग सेंटर के जवान नरेश जाट को गुरुवार शाम अंतिम विदाई दी गई। विवाद के कारण परिवार वालों ने पोस्टमॉर्टम के बाद से शव नहीं उठाया था। पिछले 4 दिनों से परिवार वाले धरना दे रहे थे। आखिर दिल्ली से CRPF ADG रश्मि शुक्ला जोधपुर पहुंचीं। उन्होंने करीब 2 घंटे नरेश के परिवार वालों से बात की, तब जाकर सहमति बनी।

IG विक्रम सहगल, सांसद हनुमान बेनीवाल की मौजूदगी में हुई बैठक के बाद शाम करीब 4 बजे नरेश का शव उठाया गया। 11 जुलाई को नरेश ने सरकारी क्वार्टर में खुद को गोली मार ली थी।

पाली के राजोला गांव में सीआरपीएफ जवान नरेश जाट का अंतिम संस्कार किया गया।
पाली के राजोला गांव में सीआरपीएफ जवान नरेश जाट का अंतिम संस्कार किया गया।
9 लोगों पर लगाए टॉर्चर के आरोप
परिवार वालों ने CRPF DIG भूपेंद्र सिंह सहित जिन 9 लोगों पर नरेश को टॉर्चर के आरोप लगाए थे। उनका ट्रांसफर कर दिया गया है। आश्वासन दिया गया कि उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी। 7 महीने पहले सब इंस्पेक्टर विकास कुमार सुसाइड केस को भी नए सिरे से दर्ज किया जाएगा। नरेश जाट मामले में मांगों पर सहमति बनने के बाद शव को शाम 4.15 बजे CRPF ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जवान के पिता लिखमा राम रो पड़े। उन्हें सांसद बेनीवाल ने संभाला। उन्होंने पगड़ी उतार कर बेटे को अंतिम विदाई दी। CRPF एडीजी रश्मि शुक्ला ने जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किया। आईजी विक्रम सहगल, कमिश्नर रवि गौड़, डीसीपी अमृता दुहन, सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी श्रद्धांजलि दी।
कोर्ट ऑफ इंक्वायरी
'नरेश जाट अमर रहें' के नारे लगते रहे। शाम 4.30 बजे जवान का तिरंगे में लिपटा शव पैतृक गांव पाली के राजोला रवाना किया गया। वहां सैन्य सम्मान के साथ शाम 6 बजे अंतिम संस्कार किया गया। ADG रश्मि शुक्ला ने कहा- मामले की गंभीरता देखते हुए गृह मंत्रालय ने ऐसे मामले रोकने के लिए कमेटी बनाई है। जोधपुर प्रशिक्षण केंद्र से डीआईजी भूपेंद्र सिंह सहित नौ लोगों का तबादला किया गया है। कुछ कर्मचारी सूरतगढ़ से भी हटाए गए हैं। उनके खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई होगी। 7 महीने पहले CRPF के सब इंस्पेक्टर विकास कुमार ने भी आत्महत्या की थी। उस मामले को भी कोर्ट ऑफ इंक्वायरी में लिया गया है।

इन बातों पर बनी सहमति
जवान नरेश जाट व विकास कुमार के सुसाइड मामले में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश जारी हुए हैं। इसकी रिपोर्ट 15 दिन में आईजी विवेक वैद्य देंगे। मृतक के परिवार को सीआरपीएफ के नियमानुसार 25 लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा। मृतक की पत्नी को नौकरी मिलेगी। मृतक की बेटी की 12वीं तक की पढ़ाई का खर्च सीआरपीएफ उठाएगी। नरेश की पत्नी को पुनर्विवाह करने तक पेंशन मिलेगी। जवान विकास कुमार की आत्महत्या मामले में केस दर्ज होगा। इन मांगों को लेकर परिवार वालों के साथ RLP सांसद हनुमान बेनीवाल ने 3 दिन तक मॉर्च्यूरी के बाहर धरना दिया था।

इनका हुआ है ट्रांसफर
ASI सतवीर, हेड कॉन्स्टेबल बहादुर यादव, सब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह, कॉन्स्टेबल सुशील व संजय, DIG भूपेंद्र सिंह का ट्रांसफर किया गया है। इनके अलावा 3 ऐसे जवानों-अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है, जो वर्तमान में सूरतगढ़ में तैनात हैं। इनके नाम और ट्रांसफर कहां हुआ है, इसका खुलासा CRPF ने नहीं किया है।