घरेलू गैस सिलेंडर पचास रुपए महंगा हुआ, फिर जनता पर महंगाई की मार

in #news2 years ago

जोधपुर में तेल कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी का हवाला देते हुए बुधवार को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में पचास रुपए की बढ़ोतरी कर दी। जोधपुर में अब 14.20 किलोग्राम गैस का सिलेंडर 1060.50 रुपए में मिलेगा। जबकि पांच किलोग्राम के घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 18 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। अब यह सिलेंडर जोधपुर में 389.50 रुपए में मिलेगा। वहीं कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम साढ़े आठ रुपए कम किए गए है। अब जोधपुर में यह सिलेंडर 2049 रुपए में मिलेगा।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस के दामों में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए गैस कंपनियों ने इस वर्ष तीसरी बार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम पचास रुपए बढ़ा दिए। इससे पहले मार्च व मई में पचास-पचास रुपए बढ़ाए गए थे। गैस सिलेंडर के बढ़े दाम ने गृहणियों के लिए घर का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। पहले ही महंगाई के मोर्चे पर परेशानी का सामना कर रही गृहणियों की दिक्कतें बढ़ गई है। मई 2020 में जोधपुर में घरेलू गैस सिलेंडर 587 रुपए में मिल रहा था। इसके ऊपर 147 रुपए सब्सिडी भी मिल रही थी।