देश की 64 क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिक्विडेटर के अधीन, इनमें से 13 राजस्थान की, 20000 करोड़ हड़पे

in #news2 years ago (edited)

हक की कमाई अटकी:देश की 64 क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिक्विडेटर के अधीन, इनमें से 13 राजस्थान की, 20000 करोड़ हड़पे।
1700 से ज्यादा पीड़ित हाईकोर्ट पहुंचे, एक ही आदेश; 90 दिन में फैसला करें
आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी और संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी, दोनों ने मिल कर 8 सालों में 20 लाख लोगों की कमाई का करीब 17000 करोड़ हड़प लिया। राज्य की एसओजी ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर दोनों सोसायटी के सभी लोगों को जेलों तो ठूंस दिया, तब वादा किया था कि प्रॉपर्टी बेच कर पैसा दिलाएंगे, मगर फिर केंद्र सरकार की ईडी भी आ गई और आदर्श सोसायटी के मामले में मनी लांड्रिंग का केस दर्ज कर सभी प्रॉपर्टी अटैच कर दी। लोग हाईकोर्ट पहुंचे तो 25 फरवरी, 22 को महेंद्र चंद्र त्रिपाठी बनाम केंद्र सरकार की याचिका में फैसला किया गया कि सरकार व लिक्विडिटर 90 दिन में पीड़ितों के आवेदनों पर निर्णय करे। इस फैसले के बाद हाईकोर्ट में पीड़ितों की कतार लग गई और अब तक 67 याचिकाओं के मार्फत 1700 से ज्यादा निवेशकों ने पैसा दिलाने की गुहार लगाई है। इन सभी में यही आदेश हैं कि 90 दिन में निर्णय किया जाए। राजस्थान में सबसे ज्यादा 13 ठग सोसायटी हैं।

Sort:  

Superb