अतिक्रमण की चपेट मे बाबा टेकेश्वर धाम मार्ग! नगर प्रशासन बना मूकदर्शक*

in #news2 years ago

संतोष दीक्षित

महोली (सीतापुर) बाबा टेकेश्वर धाम, ब्लॉक संसाधन केंद्र, मिडिल स्कूल, कस्तूरबा बोर्डिंग स्कूल,कान्हा गौशाला जैसे सरकारी संस्थानों मे जाने वाले सरकारी अधिकारियों को आज तक इस मार्ग का अतिक्रमण कभी दिखाई नही दिया, इसी मार्ग पर महोली नगर की आधी जनता तथा एक सरकारी व एक प्राइवेट विद्यालय के मासूम बच्चों का प्रतिदिन आना जाना बना रहता है, इसी मार्ग पर नगर का एकमात्र शमशान घाट भी है फिर भी नगर प्रशासन इस तरफ कान तक नही हिलाता दिखाई देता है,
बता दें कि कोतवाली से चंद कदमों की दूरी से ही दबंगों द्वारा किया गया अतिक्रमण इन दिनों बढता ही जा रहा है, जीटी रोड तक फैली कबाडियों की दुकानें , पटरी बल्लियों और फर्नीचर की दुकानें इस कदर से अतिक्रमण करती जा रही है कि पैदल चलने वालों को भी काफी तकलीफ का सामना करना पड़ता है,
बाबा टेकेश्वर धाम को जाने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि इन कबाडियों ने दोनो तरफ से अतिक्रमण कर रखा है, एक तरफ जंग युक्त लोहा पडा़ रहता है तो दूसरी तरफ लकडी की बल्ली पटरियों ने रोड़ को संकरा बना रखा है ऐसे मे यदि सामने से कोई वाहन आ जाता है तो उन्हें फिर पीछे की तरफ वापस जाना पड़ता है, प्रतिदिन लकड़ी लादकर आए हुए वाहन घंटों तक यहीं खड़े रहते हैं जिसकी वजह से पूजा अर्चना करने जाने में काफी कठिनाई उठानी पडती है,
मजे की बात ये है कि इसी मार्ग पर नगर पंचायत की देखरेख मे कान्हा गौशाला बना हुआ है जहाँ प्रतिदिन अधिशाषी अधिकारी या नगर अध्यक्ष का आना जाना बना रहता है फिर भी इस सड़क का अतिक्रमण दिनो दिन बढता ही जा रहा है, कई बार समाचार पत्रों के माध्यम से जनता की तकलीफ कुछ पत्रकारों द्वारा इन लापरवाह नौकरशाहों को सूचित किया जाता है, मगर इनकी लापरवाही व अकर्मण्यता जस की तस बनी रहती है |