*जी का जंजाल बनी बाजार के बीचो बीच लगी आरा मशीन! सड़क तक कर रखा अतिक्रमण*

in #news2 years ago

महोली (सीतापुर) किसी भी नगर की स्वच्छता वहां के नागरिकों और दुकानदारों के मेल मिलाप से ही सम्भव हो सकती है, ऐसे मे अगर बाजार के लोग ही गंदगी या अतिक्रमण को बढ़ावा देने लगेंगे तो स्वच्छता अभियान पूरी तरह से फ्लाप हो जाता है, ऐसा ही कुछ नगर महोली मे चुनिंदा लोगों के कारण हो रहा है,
साथ ही प्रत्येक सरकार अपनी जनता से अपेक्षा रखती है कि देश की स्वच्छता में आम नागरिक भी अपना सहयोग प्रदान करता रहे, लेकिन कुछ मनबढ़ लोग सरकार के हर आदेश को ताख पर रखते हुए अपनी करतूतों की वजह से लोगों की परेशानी का सबब बनते रहते हैं,
बता दे कि इन दिनों गर्मी का मौसम चल रहा है जिसकी वजह से दिन मे तेज हवाएँ भी चलती रहती हैं, ऐसे मे बाजार के बीच मे लगी मुन्ना लाल गुप्ता की आरा मशीन लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है, आरा मशीन के पास खुली हुई दुकानों मे लकड़ी का बुरादा उडता रहता हैं जिससे दुकान पर आने वाले ग्राहकों को परेशानी उठानी पडती है, आरा मशीन के आसपास के दुकानदारों ने बताया कि जब ये मशीन चलती है तो इससे उडने वाली धूल और बुरादा बाइक सवारलोगों की आंखों मे पडता है जिससे आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है,
साथ ही दुकानदारों ने ये भी बताया कि मशीन के चलने से उडने वाली धूल व बुरादा उनके प्रतिष्ठानों मे भर जाता है जिससे उनका माल खराब हो जाता है, और ग्राहक उक्त माल को नापसंद कर देता है इस वजह से उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड रहा है, साथ ही सड़क पर लकड़ी के बड़े बड़े ढेर लगे रहते हैं जिससे आवागमन भी बाधित होता रहता है, इन लोगों का कहना है कि सरकार ऐसे प्रतिष्ठानों को आबादी के क्षेत्र से बाहर रखने का आदेश जारी करती रहती है लेकिन ये आरा मशीन किसके आदेशों से शहर के भीतर चलती है ये चर्चा का विषय बना हुआ है,