ड्रोन से ड्रग्स

in #news2 years ago

ड्रोन से ड्रग्स orig_untitled20_1654902828.webpअटैक:पंजाब के बाद राजस्थान सीमा पर भी होगी एंटी ड्रोन डॉग स्क्वाॅड की तैनाती पंजाब के बाद राजस्थान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन से ड्रग्स अटैक की घटनाएं बढ़ गई हैं। राजस्थान सीमा में दो स्थानों पर ड्रोन से फेंकी गई 10 किलो हेरोइन व नौ लाेगाें को बीएसएफ व पुलिस ने पकड़ा है। बीएसएफ अल्ट्रा साउंड सुनने में सक्षम जर्मन शेफर्ड एंटी ड्रोन डॉग स्क्वाॅड की तैनाती गंगानगर क्षेत्र में करने जा रही हैं। पंजाब के बाद अब राजस्थान व जम्मू से लगती सीमा पर इसकी तैनाती हो रही है। ग्वालियर के टेकनपुर स्थित बीएसएफ के नेशनल ट्रेनिंग सेंटर फाॅर डॉग्स में एंटी ड्रोन डॉग स्क्वाॅड तैयार हो गई है। सबसे पहले पंजाब के अटारी बॉर्डर पर तैनाती कर दी गई है। राजस्थान बॉर्डर पर श्रीगंगानगर सेक्टर में तैनाती होगी।