इंजीनियर की नौकरी छोड़ UP के अतुल ने शुरू की खेती, बंजर जमीन से कमा रहे लाखों

in #news2 years ago

आमतौर पर युवाओं का सपना होता है कि एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिल जाए, मेट्रो सिटी में एक घर हो और वीकेंड पर परिवार के साथ घुमने-फिरने का मौका मिले. लेकिन यूपी के शाहजहांपुर के रहने वाले अतुल मिश्रा का सपना थोड़ा अलग हैं.

कंप्यूटर इंजीनियर रह चुके अतुल ने अच्छी सैलरी वाली नौकरी के बजाए खेती करने का फैसला लिया और अब लाखों कमा रहे हैं. लेकिन उन्होंने ऐसा क्यों किया इसके पीछे की वजह बेहद रोचक है. आइए उनके करियर पर एक नजर डालते हैं.

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के चिलहुआ गांव निवासी अतुल मिश्रा ने चेन्नई से इंजीनियरिंग पूरी की. बैचलर इंजीनियरिंग के बाद अतुल ने इंजीनियरिंग की नौकरी ना करके अलग ट्रैक पर काम करना शुरु किया है. उन्होंने अच्छी सैलरी पर कहीं नौकरी करने के बजाय खेती करने का फैसला लिया.

Dragon Fruit की खेती शुरू की

अतुल ने बताया कि इंटरनेट पर काफी सर्च करने के बाद उन्होंने ड्रैगन फ्रूट की खेती के साथ प्रयोग करने का फैसला किया. साल 2018 में वह महाराष्ट्र के शोलापुर से ड्रैगन फ्रूट के कुछ पौधे लाए थे. इस पौधे को पिताया भी कहा जाता है. अतुल ने बताया कि उनके परिवार की 7 एकड़ जमीन बंजर है. सीजन में ड्रैगन फ्रूट उगाए जाएंगे.

बड़े पैमाने पर ड्रैगन फ्रूट की खेती में मदद करने के लिए तीन पुरुषों और एक महिला को भी नियुक्त किया है. उन्होंने बताया कि उनके परिवार की एक अन्य खेत में गेंहू उगाया जाता है. लेकिन उसमें जितना लगाया जाता है. फसल उससे भी कम लागत की पैदा होती थी. अब ड्रैगन फ्रूट की खेती से अच्छी कमाई करने लगे हैं.

किसानों की मदद करते हैं अतुल

अतुल के इस काम की प्रशंसा हर तरफ हो रही है. युवक ने बंजर जमीन को उपजाऊ बना दिया है. युवक कई किसानों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन गए है. उन्होंने बताया कि वह अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अच्छी सैलरी पर कहीं नौकरी करने के बजाय ग्रामीण साथियों के लिए अच्छा करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने बंजर पड़ी जमीन पर खेती करने की सोची.

ड्रैगन फ्रूट की खेती के विस्तार के लिए अतुल यूपी के अलावा अन्य राज्यों में भी सप्लाई करते हैं. बिहार, मध्यप्रदेश और हरियाणा के किसानों को ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए प्रेरित भी कर रहें हैं. अतुल ने बताया कि वो यूपी के CM Yogi Aditynath से मिलना चाहते हैं. अतुल चाहते हैं कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिल कर ड्रैगन फ्रूट की खेती के विस्तार का प्रस्ताव उनके सामने प्रस्तुत करें. करियर की खबरें यहां देखें.

(इनपुट-पीटीआई)

c2187346bd50cb67cc446852388cdd6b4bd3dc8c0c33fb9c7b65300c18efc1c6.webp

Sort:  

Please sir like my post and follow me 🙏🙏🙏