पढ़ाई का नया तरीका! कभी स्कूल नहीं जाने वाली इस लड़की ने बना दिए कई रिकॉर्ड

in #news2 years ago

Screenshot_20220717-104205.jpg

आदि ने बचपन में बहुत कम आयु से ही सेंटर के अन्य बच्चों को देखकर पढ़ना और लिखना शुरू कर दिया था. वह ढाई साल की उम्र में अच्छी तरह लिखना सीख गई थी.

मंगलुरु की रहने वाली बहु-प्रतिभाशाली आदि स्वरूपा ने कभी औपचारिक शिक्षा प्राप्त नहीं की है. लेकिन 16 वर्ष की आयु में उन्होंने अपने नाम कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय रिकॉर्ड दर्ज किए हैं. न्यूज 18 से बातचीत करते हुए आदि कहती हैं कि उनके माता-पिता का मानना है कि ‘कन्वेन्शनल स्कूलिंग’ व्यक्ति के विकास को काफ़ी सीमित कर देती है, इसलिए उन्हें कभी स्कूल नहीं भेजा गया. उन्हें बचपन से ही सेल्फ स्टडी का महत्व समझाया गया है. उनके माता-पिता एक रिसर्च सेंटर चलाते हैं और आदि ने अपनी सारी तालीम वहीं से हासिल की है.

Sort:  

Vote for my all post 😃