आर सी एम प्रोग्राम की बैठक हुई सम्पन्न

in #news2 years ago

शहंशाह आलम

निघासन खीरी- आर सी एम भारत की सबसे बड़ी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जिसके पास 10 मिलियन से अधिक डायरेक्ट सेलिंग पार्टनर्स का नेटवर्क है आरसीएम के पास पिछले दो दशकों से लाखों परिवारों को प्रसन्न करने वाले गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला है तथा आर सी एम बिजनेस देश का उभरता हुआ बिजेनस है जिसमें लोगो को प्रोडक्ट की विश्वसनीयता तथा शुद्धता की गारंटी आर सी एम के द्वारा दी जाती है इस बैठक में निघासन के ग्राम पंचायत छेदुई पतिया में आर सी एम प्रोग्राम की मासिक बैठक लाल जी मौर्या के नेतृत्व में सम्पन्न की गई जिसमें लालजी मौर्या ने आर सी एम बिज़नेस के बारे में बताया की आर सी एम के प्रोडक्ट एकदम शुद्ध है तथा बैठक में संतोष कुमार मुख्य रूप से आर सी एम बिज़नेस के बारे में विस्तार से बताया इस बैठक में,शिशुपाल मौर्या, नेकीराम मौर्या, मंगतराम कनोजिया, दिलशाद अली,महफूज़ अली,हिमांचल कुमार,संतोष कनोजिया,अजय कुमार ,अरूण यादव डॉ रफीक अहमद, सन्तोष कुमार गौतम आदि