कानपुर के गांव के पास तालाब मे ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, हादसे में 27 लोगों की हुई मौत

in #news2 years ago

अपनों की मौत से शव देख फफकते रहे स्वजन, मुंडन संस्कार कराने गए थे

कानपुर के साढ़ क्षेत्र के गंभीरपुर गांव के पास तालाब मे ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे है। हालांकि प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए है।
घाटमपुर के साढ़ थाना क्षेत्र के गंभीरपुर गांव के पास तालाब मे ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे है। हालांकि प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए है।

जानकारी के मुताबिक सभी मृतक साढ़ थाना क्षेत्र के कोरथा गांव निवासी बताए जा रहे है। मृतक अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ ट्रैक्टर-ट्राली से फतेहपुर के चंद्रिका देवी मंदिर मुंडन कराने गए थे। देर शाम सभी मुंडन कराकर वापस लाैट रहे थे। इसी दौरान हुए हादसे से खुशियां मातम में तब्दील हो गई है। गए थे खुशी मनाने, छीन ले गई मौत

कोरथा गांव निवासी सभी श्रद्धालु मुंडन संस्कार में शामिल होने के बाद खुशी-खुशी घर के लिए लौट रहे थे। इसी दौरान गंभीरपुर गांव के पास ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से मौत से हाहाकार मच गया है। उधर, अपनों की मौत से स्वजन सीएचसी में शव देख बिलखते रहे है।
ग्रामीणाें की जुटी भीड़, प्रशानसिक अमला भी पहुंचा

हादसे के बाद जैसे ही कई लोगों की मौत की खबर मिली। तो वहां ग्रामीणों का मजमा लग गया। उधर, कानपुर से भी पुलिस आयुक्त के साथ कई डीसीपी, एसीपी मौके पर पहुंचे है। हालांकि राहत बचाव कार्य जारी है।ट्रैक्टर चलाने वाले पिता, बच्चा व मां की मौत
उधर, ट्रैक्टर चलाने वाले पिता के बेटे का ही मुंडन संस्कार था। इस पर सभी शामिल होने के लिए गए थे। लेकिन हादसे में मां-पिता व बच्चे की तीनों की मौत से स्वजन बेहाल हो गए है। हादसे की सूचना पर हैलट में फोर्स तैनात 23 श्रद्धाुलओं की मौत के बाद हैलट अस्पताल के बाहर बैठे तीमारदारों को भी हटाया गया है। वहीं, घाटमपुर से एंबुलेंस के जरिए सभी के शवों को हैलट लाया जा रहा है