आजादी के अमृत महोत्सव पर बच्चों ने मनमोहक की प्रस्तुति

in #news2 years ago

IMG-20220813-WA0016.jpgऔरैया। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिधूना में विभिन्न कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कमल सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
कस्बे में बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। यात्रा कस्बे के भगत सिंह चौराहे से होते नवीन बस्ती से वापस विद्यालय तक प्रभात फेरी विद्यालय के बच्चों एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा निकाली गयी। विद्यालय की छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की रंगोली बनाई गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कमल सिंह एवं माननीय खंडशिक्षा अधिकारी अवधेश सोनकर द्वारा अवलोकन किया गया।
विद्यालय के मीटिंग हाल में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी बिधूना अवधेश सोनकर रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय सेंगर इंचार्ज प्रधानाध्यापक के द्वारा मुख्य अतिथि कमल सिंह एवं श्री गौरीशंकर शाक्य को अवधेश सोनकर जी को माला पहनाकर एवं बैज अलंकरण कर शुरू हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। विद्यालय के ही कक्षा 6 के दिव्यांग छात्र यश यादव द्वारा जलवा तेरा जलवा गाने पे दी गयी प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में लाल प्रबल प्रताप सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री के के यादव ने किया।
कार्यक्रम में धर्मेंद्र कुमार रमन, रानू खान, मुकुल यादव,गौरीशंकर शाक्य, अनीता चौहान, रेनू देवी, अलिका, राजेश शुक्ला,मीरा देवी, सोनी बेगम, सुशीला देवी, रानी देवी, फज़ल अहमद, गौरव कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे।