पुतिन की दुनिया को चेतावनी, अगर ऐसा किया तो युद्ध में शामिल मानेंगे

in #news3 years ago

विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि यूक्रेन के ख़ारकीएव में फ़िलहाल कोई भी भारतीय नहीं बचा है और अब उनका उद्देश्य सुमी से लोगों को बाहर निकालना है.
यूक्रेन के मारियुपोल और वोल्नोवाका शहर में रूस ने संघर्ष विराम की घोषणा की ताकि लोग सेफ़ कॉरिडोर से बाहर जा सकें.
मारियुपोल के डिप्टी मेयर ने कहा- रूसी बमबारी के कारण लोगों को निकालने की प्रक्रिया को स्थगित किया गया.
रूस ने बमबारी के आरोपो को किया ख़ारिज, कहा- यूक्रेनी ‘राष्ट्रवादी’ आम लोगों को शहर छोड़ने से रोक रहे हैं.
रूसी सरकार के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोफ़ ने देश के नए ‘फ़ेक न्यूज़’ क़ानून का बचाव किया है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेन्स्की ने फ़्लाई ज़ोन न बनाने के फ़ैसले पर पश्चिमी देशों की आलोचना की. उनका कहना था कि हवाई हमलों से बचने के लिए उनके देश को नो-फ्लाई ज़ोन घोषित किया जाए.
रूस ने फ़ेसबुक पर प्रतिबंध लगाने के बाद ट्विटर और यूट्यूब पर भी लगाई रोक.IMG_20220305_203836.jpg