ये दिल्ली का नही, सिवनी का है दृश्य, जनजीवन अस्त व्यस्त,

in #news2 months ago

IMG-20240722-WA0593-1210x642.jpg
पिछले तीन दिनों से जिले में हो रही झमाझम बड़ी से जनजीवित जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। नदी नाले उफान पर है, वहीं कई गांव का संपर्क भी कट गया है। नगर के विवेकानंद वार्ड के घरों में रहने वाले नागरिकों के घर में बारिश का पानी घुटने तक भर गया है। घर के बर्तन व अन्य सामान उतरा रहे हैं।

नगर पालिका प्रशासन की उदासीनता के कारण वार्डवासी परेशान – पुलिस स्टेडियम के सामने महामाया वार्ड सिवनी में निवास करते है। मोहल्ले में निवासरत रमन यादव उर्फ बाबू यादव के मकान के पास पूर्व से ही एक नाला था, जिसे संबंधित के द्वारा बंद करते हुये उसपर अतिक्रमण कर मकान निर्मित किया जा चुका है।

यादव के द्वारा नाला बंद किये जाने से बरसात का पानी मोहल्ले में निवासरत व्यक्तियों के घर के अंदर आ रहा है, मोहल्ले में निर्मित कच्ची सड़क में लगभग 02 से 03 फिट का गड्डा भी बन चुका है।

पानी भराव के कारण स्पष्ट रुप से गड्डा न दिखने से 02 से 03 व्यक्ति गड्डे में गिरकर चोटिल भी हो चुके है, साथ ही पानी भराव के कारण मोहल्लेवासियों में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि बीमारी के संक्रमण के साथ-साथ नजदीक में कृषि योग्य भूमि होने के कारण जहरीले जीव-जन्तुओं का भी भय बना हुआ है, जिसके लिये मोहल्लेवासियों के द्वारा सक्षम अधिकारियों को लिखित रुप से सूचना भी दी जा चुकी है, किन्तु व्यवस्था में न तो किसी प्रकार का सुधार हुआ है, और न ही कोई अधिकारी/कर्मचारी / जनप्रतिनिधि ही मौका मुआयना करने आया है।
img-20240722-wa05852615170465555979861-1024x576.jpg

img-20240722-wa05926873641456677255824-1024x576.jpg