वन विभाग के कर्मचारियों ने पकड़े लकड़ी तस्कर

in #news19 days ago

IMG-20240827-WA0769-1210x642.jpg
दक्षिण सिवनी सामान्य वन मंडल के अंतर्गत वन परिक्षेत्र बरघाट सामान्य के अंतर्गत 25 अगस्त 2024 को वन मंडल अधिकारी एवं उपवन मंडल अधिकारी सिवनी के मार्गदर्शन पर परिक्षेत्र अधिकारी बरघाट के नेतृत्व में टीम गठित कर अवैध रूप से ग्राम बावली के राजस्व क्षेत्र लकड़ी तस्करों द्वारा अवैध कटाई कर परिवहन करते हुए रात्रि लगभग 10 बजे बावली से कुडोपार मार्ग पर वाहनों की जांच के दौरान पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 05 g 8009 में 15 नाग सागौन लट्ठा 1.993 घन मीटर वन उपज की कीमत 124445.00 रुपए की कीमत वन उपज जप्त की गई। जप्ती के दौरान मुख्य आरोपी वाहन चालक/ वाहन मालिक गजेंद्र बिसेन पिता खुमान सिंह बिसेन, सह आरोपी प्रकाश पिता रमेश पटले, अभय पिता संतोष पटेल, प्रकाश पिता गोवर्धन उपरोक्त सभी ग्राम लोहरा तहसील बरघाट सिवनी के हैं।

अवैध वन उपज परिवहन में जप्त वाहन एवं अपराधियों को पकड़ने में आमागढ़ व्रत के कर्मचारी एवं सुरक्षा सदस्यों का विशेष सराहनीय सहयोग रहा।जिनका वन अपराध प्रकरण क्रमांक 47096/21 दिनांक 25 अगस्त 2024 पंजीबद्ध किया गया है। प्रकरण की विवेचना परिक्षेत्र सहायक आमागढ़ के द्वारा की जा रही है।