जेसीबी से खोदी ऐसी नाली की अब लोगों का आना-जाना ही हुआ बंद

in #newslast month

IMG-20240726-WA0548-1210x642.jpg
शहर सीमा से लगे ग्राम पंचायत कोहका मानेगांव में बीते कुछ दिनों से हुई जोरदार बारिश के चलते जहां सड़क के किनारे नाली नहीं बनी होने के कारण रहवासी खासे परेशान थे लोगों के घरों में पानी घुस रहा था। वही शिकायत के बाद सड़क के किनारे जेसीबी मशीन से नाली की खुदाई तो कर दी गई, लेकिन अब यही गहरी खुदाई यहां रह रहे लोगों के लिए मुसीबत का कारण बन गया है। शुक्रवार को आक्रोशित लोग जमा हुए और समस्या के निराकरण के लिए आवाज उठाई।

रहवासियों ने बताया कि नगर के बारापत्थर क्षेत्र शास्त्री वार्ड सिवनी से मानेगांव जाने वाले सड़क मार्ग के किनारे रह रहे लोगों के घरों में सड़क के किनारे नाली नहीं बनने के चलते बारिश का पानी घर में घुस रहा था। इस समस्या से निराकरण के लिए रहवासियों ने ग्राम पंचायत कोहका मानेगांव के सरपंच लक्ष्मी मर्सकोले को अपनी समस्या से अवगत कराया। जहां सरपंच ने जेसीबी बुलाकर सड़क के किनारे लगभग 3 से 5 फीट गहरी खुदाई करवा दिया। जिसके चलते बारिश का पानी तो वहां से निकल गया लेकिन अब घरों के सामने हुई खुदाई के चलते लोगों को अपने वाहन निकालने व अंदर रखने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।रहवासियों में रामकिशोर यादव, रामलाल हनुमंते, पवन राय, दीपक खोब्रागडे, वेदन श्याम ब्रह्मवंशी, निरपट पारधी, राजकुमारी प्रजापति, रामकुमार रजक, हरि पटेल, जालम सिंह ठाकुर, श्री झरिया, वीरान सोनी, गजेंद्र सोनी, राजेंद्र सोनी, राजकुमार सनोडिया, दशरथ चंद्रवंशी, विक्की कुशवाहा, राकेश बघेल, बेनीराम आदि ने बताया कि नाली खुदाई कर दिए जाने के बाद लोगों को अपनी बाइक, कार घर के अंदर लाने ले जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में जनपद पंचायत की सब इंजीनियर शिखा राय को समस्या से अवगत कराया गया तो उन्होंने कहा कि यह ग्राम पंचायत का काम नहीं है, पीडब्ल्यूडी का काम है। आप पीडब्ल्यूडी विभाग वालों से कहे।

वहीं सरपंच लक्ष्मी मर्सकोले का कहना है कि मैंने नाली खुदवा दी हूं और मेरा काम समाप्त हो गया है। घर के सामने तीन दिन से गहरी नाली के रूप में हुई खुदाई से रहवासी खासे परेशान हैं।

वहीं रहवासियों ने सचिव पर फोन नहीं उठाने का आरोप लगाते हुए बताया कि वह भी इस समस्या के निराकरण के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। वहीं एक मार्ग पर पुलिया डाली तो गई है लेकिन वह भी इतनी बेतरतीब ढंग से डाली गई है जिससे लोगों को पैदल निकलना भी दुबार हो रहा है। स्कूल जाने-आने वाले नन्हे बच्चों के पुलिया में गिर जाने का भय भी अलग बना हुआ है। बच्चों को उठाकर पुलिया के ऊपर से इस पार से उस पार कराया जा रहा है जिसमें गिरने का खतरा भी बना रहता है।

पंचायत के लोगो का कहना है कि सड़क pwd की है वही सड़क किनारे अवैध कॉलोनी बनी है। लोगों ने स्वम् ही jcb बुलाकर सड़क कर खुदाई करवा दिए हैं। वही इस मामले में पीडब्ल्यूडी के se उपाध्याय जी ने बताया कि सड़क का निर्माण 2 साल पहले कराया गया था। सड़क के किनारे जहां नाली बनाए जाने का प्रपोजल था बावरिया की और नाली बना दी गई है। शेष जगह नाली निर्माण का कार्य पंचायत द्वारा किया जाना था।
img-20240726-wa05173210873696064125702.jpg

img_20240726_1710491409378007694654401-1073x1536.jpg

img_20240726_1711047478665017445970606-1024x612.jpg

IMG-20240726-WA0548-1210x642.jpg