औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था केवलारी में “वर्ल्ड यूथ स्किल डे” का उत्साहपूर्ण आयोजन

in #news2 months ago

IMG-20240716-WA0531-1210x642.jpg
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था केवलारी में “वर्ल्ड यूथ स्किल डे 2024” को 14 और 15 जुलाई को दो दिवसीय समारोह के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिससे प्रशिक्षणार्थियों में कौशल विकास और नवीनतम तकनीकों के प्रति जागरूकता बढ़ी।

14 जुलाई को, कार्यक्रम की शुरुआत वृक्षारोपण अभियान से हुई, जिसमें सभी प्रशिक्षणार्थियों और प्रशिक्षण अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके बाद, ग्रुप डिस्कशन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने ग्रीन टेक्नोलॉजी, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट, इंडस्ट्री 4.0 रिवॉल्यूशन और 21वीं सदी में कौशल का महत्व जैसे विषयों पर अपनी बात रखी। प्रतियोगिता के विजेताओं को संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।15 जुलाई को, स्किल कंपटीशन का आयोजन हुआ, जिसमें सभी ट्रेडों के प्रशिक्षणार्थियों को एक एक स्किल टेस्ट दिया गया जिसे तैयार कर संस्था में प्रस्तुत करना था । जिसमे सभी प्रशिक्षणार्थियों ने अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से अपने कौशल का प्रदर्शन किया। तथा प्रतियोगिता के विजेताओं को संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

संस्था परिसर में विभिन्न ट्रेडों के प्रशिक्षणार्थी द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट्स की झांकी आयोजित की गई। जिसमे प्रशिक्षणार्थियों के अभिभावकों और गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित कर इन झांकियों का प्रदर्शन किया गया, जिससे उन्हें अपने बच्चों की प्रतिभा और कौशल को देखने का अवसर मिला।

इसी दिन, संस्था में एलुमिनी मीट का आयोजन भी किया गया, जिसमें पूर्व प्रशिक्षणार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और वर्तमान प्रशिक्षणार्थियों को मार्गदर्शन दिया। ट्रेंनिंग एण्ड प्लेसमेंट ऑफिसर अकलेश्वर बोरवाने ने NAPS के बारे में जानकारी दी और आई टी आई के बाद रोजगार के अवसरों के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया। संस्था प्रमुख सौरभ गुप्ता ने उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें भविष्य में अपने कौशल को और अधिक निखारने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने उन पूर्व प्रशिक्षणार्थियों को भी सम्मानित किया जो आज किसी कंपनी या सरकारी सेक्टर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
इस प्रकार, केवलारी आईटीआई में “वर्ल्ड यूथ स्किल डे 2024” का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसने प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरित और प्रोत्साहित करने का कार्य किया।कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में वेल्डर ट्रेड के प्रशिक्षण अधिकारी अशोक कुमार वर्मा , फिटर ट्रेड के प्रशिक्षण अधिकारी नितेश भलावी और कुमारी सपना अमुलकर , सुईंग टेक्नोलॉजी ट्रेड के प्रशिक्षण अधिकारी निशाद अंजुम कुरैशी , इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के प्रशिक्षण अधिकारी नवीन कुमार पटले, मैथ्स ड्राइंग प्रशिक्षण अधिकारी प्रशांत मेश्राम और अकलेश्वर बोरवाने, कोपा ट्रेड के प्रशिक्षण अधिकारी श्रीमती कीर्ति दुबे , मैकेनिक डीजल ट्रेड के प्रशिक्षण अधिकारी दिनेश भारतीया और कुमारी शंकुन मार्को , एडमिस्ट्रेशन पेनल संबंधी अधिकारी डेनिश अर्जुनवार , आनंद बोपचे , हिमांशु दास बैरागी और मेहमान प्रवक्ता कुमारी पूजा राहंगडाले , कुमारी भारती देशमुख , गौरव जामरे ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
img-20240716-wa05275786232960175800399.jpg

img-20240716-wa05232347728956911352117-1024x461.jpg

img-20240716-wa05252025948167627557525-1024x462.jpg