विश्वगुरु भारत : गाँव-शहर समेत विश्व हुआ राममय

in #news8 months ago

IMG-20240122-WA097928129-869x642.jpg
भारत विश्वगुरु की ओर अग्रसर है, योग को भारत ने पहचान दी और 22 जनवरी 2024 का दिन अयोध्या में राम के आगमन, प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही गाँव-गाँव, शहर-शहर सहित समूचे देश ही नही अपितु विदेशों के मंदिर राममय हो गए। भक्ति आस्था का दृश्य आज समूचे विश्व में देखने को मिला। भगवा वस्त्र पहनें लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। हर जगह राम नाम का जाप, राम संकीर्तन, रामचरित्रमानस पाठ, यज्ञ, हवन, आरती, पूजा-पाठ में लगे लोग, सड़क के दोनों किनारो पर भगवा रंग के राम झंडे। पुष्प वर्षा, बाजे-गाजे, पटाखों, जगमग लाखों दिए ने आज हर जगह दीपावली का सुख दिया। मोबाइल का सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम के रिलो में भगवा छाया रहा यह भी राममय हो गया।झिंझरई के प्रसिद्ध श्री हनुमान मंदिर में अखंड रामायण कर भंडारा प्रसाद वितरण
जिले से 154 किलोमीटर सुदूर आदिवासी नर्मदांचल के ग्राम झिंझरई के प्रसिद्ध श्री हनुमान मंदिर में 500 साल की प्रतीक्षा के बाद आज 22 जनवरी 24 का इतिहास की हम आप साक्षी बने हे आज दिव्य भव्य राममंदिर का उद्घाटन अयोध्या धाम में किया गया इसी पर झिंझरई के प्रसिद्ध श्री हनुमान मंदिर में दिनांक 21 जनवरी को 12 बजे से अखंड रामायण शुरू हुई और आज दिनांक 24 जनवरी को समापन हवन पूजन किया गया। भंडारा प्रसाद वितरण वही 19 ग्रामों अयोध्या पूरी ब्योहारी,झुरकी,पिपरिया और अन्य ग्रामों के श्री राम भक्त भगवा ध्वज लेकर रामनाम संकीर्तन करते रैली निकालते हुए बिभिन मार्गो से प्रसिद्ध श्री हनुमान मंदिर झिंझरई पहुंचे जिनका स्वागत के साथ प्रसाद वितरण किया गया वही अब निश्चित रामराज्य की ओर देश बढ़ रहा हे वही शाम को मंदिर के साथ प्रत्येक घरों में और मां नर्मदा जी में रामज्योति प्रज्वलित की जायेगी।

Sort:  

जय श्री राम🚩🚩