पीजी कॉलेज में अयोध्या में भगवान राम की

in #news8 months ago

IMG-20240120-WA087128129-1210x642.jpg
अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के संदर्भ में शासन के निर्देशानुसार, पीजी काॅलेज में तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। भगवान श्रीराम के जीवनचरित से युवा पीढ़ी को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित सभी प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। पोस्टर निर्माण, स्लोगन, भाषण और निबंध प्रतियोगिताओं के माध्यम से राम राज्य को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रासंगिक बताया।

रामचरित प्रश्न मंच का हुआ आयोजन

भगवान राम के व्यक्तित्व और कृतित्व तथा उनके आदर्श जीवन से प्रेरणा ग्रहण करने हेतु रामचरित प्रश्न मंच का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। प्रश्नमंच ने सभी का मन मोह लिया। प्रश्न मंच का संचालन हिंदी विभाग के प्रोफेसर सत्येन्द्र कुमार शेन्डे ने किया। छात्र-छात्राओं ने बताया कि उन्हें प्रश्न मंच के माध्यम से प्रभु श्री राम के बारे में बहुत सी नई जानकारियां मिलीं। रामचरित प्रश्न मंच में कॉलेज के शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया विजेता प्रतिभागियों को तत्काल पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।

रामचरित प्रश्न मंच कार्यक्रम के दौरान समाजशास्त्र विभाग के प्रोफेसर गणेश मंतारे, डाॅ. जैन कुमार पंचेश्वर, डॉ. ज्योति गजभिये, एल्युमनी शिवकुमार यादव, शिक्षक अजय मिश्रा और कृष कुमार सनोडिया समेत छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।परिणाम इस प्रकार रहे- सामाजिक समरसता के पुरोधा भगवान श्री राम विषय पर आधारित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एम ए के विद्यार्थी प्रतीक राय ने प्राप्त किया। दूसरा स्थान बीएससी की छात्रा केसर डहेरिया और तीसरा स्थान बीए की छात्रा अभिलाष धुर्वे ने प्राप्त किया।
स्लोगन प्रतियोगिता में पहला स्थान बीए की छात्रा रक्षा राहंगडाले , दूसरा स्थान एमएससी की छात्रा अंबिका डेहरिया और तीसरा स्थान बीएससी के छात्र प्रशांत कुमार ने हासिल किया। स्लोगन प्रतियोगिता का विषय भगवान श्री राम का जीवन चरित रखा गया।

इसी विषय पर पोस्ट निर्माण प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ जिसमें बीएससी की छात्रा केसर डहेरिया ने पहला, एमएससी की छात्रा अंबिका अहिरवार ने दूसरा और बीएससी की छात्रा दिव्या उइके ने तीसरा स्थान अर्जित किया। सभी विजेता छात्राओं की पेंटिंग का प्रदर्शन भी किया गया।

राम राज्य की अवधारणा विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में एमए अंग्रेजी के छात्र अंशुल चंद्रा ने पहला, प्रफुल्ल तिवारी , बीए ने दूसरा और बीएससी की छात्रा केसर डहेरिया ने तीसरा स्थान हासिल किया।
img-20240120-wa08743006295494555203576-1024x461.jpg

img-20240120-wa08738436999581916832942-1024x770.jpg

Sort:  

जय श्री राम