*शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा 2024*

in #news3 days ago

शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा 2024

लखनादौन संवाददाता संतोष गोल्हानी

सिवनी/लखनादौन- स्वच्छ भारत मिशन के शुभारंभ के 10 वर्षों पाठ के अवसर पर नगर परिषद लखनादौन जिला सिवनी द्वारा स्वभाव स्वच्छता संस्कार, स्वच्छता की टीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से 1 अक्टूबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा, तो वहीं 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस समारोह के रूप में मनाया जाएगा। स्वच्छता पखवाड़ा में नगर के जन जन की सहभागिता सुनिश्चित करने वालों लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के मकसद से विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का रोड मैप तैयार किया गया। इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी गजेंद्र पांडे ने बताया कि 17 सितंबर को स्वच्छता पखवाड़े आगाज स्वच्छता रैली एवं वार्डों में स्वच्छता शपथ लिए जाना है एवं 18 सितंबर को साइकिल रैली व मैराथन का आयोजन 19 सितंबर को विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला 20 सितंबर को वार्डों में स्वच्छता के प्रति सभा एवं सफाई मित्रों का सम्मान किया जाएगा। वहीं 25 सितंबर को स्वच्छता प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इसी तरह नगर की कॉलोनियो में सफाई एवं सौंदर्यकरण, होम विजिट कार्यक्रम के साथ ही स्कूलों में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। स्वच्छता पखवाड़ा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमो में नगर के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदगणों, जनप्रतिनिधियों, शासकीय कार्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारी, सभी कॉलेज एवं विद्यालयों के छात्र-छात्राओं तथा नगरवासियों के सहभागी बनने एवं नगर को साफ सुथरा व व्यवस्थित बनाने में आगे जाकर सहयोग करने की अपील सीएमओ गजेंद्र पांडे ने की है।
IMG-20240916-WA0247.jpg