नदी में 2 डूबे, एक बचा, एक का शव 2 दिन बाद केवलारी के जवानों ने निकाला

in #news2 months ago (edited)

IMG-20240707-WA059428129-656x642.jpg
सिवनी-मंडला सीमा पर स्थित नदी में एक बाइक में सवार दो लोगों के नदी में डूब जाने पर जैसे-तैसे एक युवक तैरकर किसी तरह बाहर निकाल। जहां उसकी जान बच गई। वहीं दो दिन बाद दूसरे युवक का शव केवलारी होमगार्ड के जवानों ने वह अन्य गोताखोरों में सोमवार की शाम नदी से शव को बाहर निकलने में कामयाब हुए।

सुजालपारआलोन नदी लालपुर पुलिया में से पार करते समय हीरो स्प्लेंडर सहित अभिलाष भलावी पिता रमेश प्रसाद भलावी उम्र 20 वर्ष जाति गोंड निवासी साररा पिपरिया व निखिल धुर्वे पिता लक्ष्मण प्रसाद धुर्वे उम्र 20 वर्ष निवासी ब्लॉक कॉलोनी नैनपुर रात्रि 8:00 बजे नैनपुर से घंसौर जाते समय तेज बहाव में पुलिया पार करते समय बह जाने से निखिल धुर्वे पिता लक्ष्मण धुर्वे लापता था। तथा अभिलाष भलावी तैरकर बाहर निकल गया।

सोमवार की शाम लगभग 5:00 बजे होमगार्ड कमांडेंट लता पांडे, पीसी धर्मेंद्र अंगारे के द्वारा टीम भेजी गई। टीम में शामिल गौरी शंकर डोंगरे, विजेंद्र उमाशंकर, भील, गुलाब सैयाम, यशवंत, गायत्री व केवलारी थाना से विजेंद्र दुबे, कमलेश शर्मा, बलराम शव की तलाश में जुटे रहे। जहां सोमवार की शाम लगभग 5:00 बजे नदी में डूबे युवक निखिल का शव मिला। शव बाहर आते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। ग्राम खुर्सीपार के समीप का नाला सिवनी व मंडला जिला की बॉर्डर से लगा हुआ है। पिंडरई पुलिस चौकी थाना नैनपुर जिला मंडला ने पंचनामा बनाया।

img-20240708-wa04511247440889540348618-1152x1536.jpg