भारत सरकार गृह मंत्रालय ने अति उत्कर्ष सेवा पदक से नवाजा गया

in #news2 years ago

IMG-20220816-WA0049.jpg बिलग्राम सर्किल में तैनात क्षेत्राधिकारी बिलग्राम सत्येंद्र कुमार सिंह को भारत सरकार द्वारा गृह मंत्रालय ने अपनी पुस्तक सेवा पदक से नवाजा है आपको बताते चलें कि सेवा अभिलेख के आधार पर भारत सरकार गृह मंत्रालय का अति उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किए गए हैं जिसमें जनपद हरदोई की तहसील बिलग्राम में तैनात क्षेत्राधिकारी बिलग्राम सत्येंद्र कुमार सिंह को अति उत्कर्ष सेवा पदक मिलने से पुलिस विभाग में खुशी की लहर दौड़ गई वही
केंद्रीय जांच एजेंसियों के सदस्यों को यह पदक एक जांच में उत्कृष्टता के आधार पर दिया जाता है। वहीं, राज्य या केंद्र शासित प्रदेश पुलिस बल में उत्कृष्ट सेवा व जाँच पड़ताल में जांच के उच्च पेशेवर मानकों को बढ़ावा देने के लिए यह पदक मिलता है। खास बात यह है कि यह पदक हेड कांस्टेबल से लेकर पुलिस अधीक्षक तक के रैंक के अधिकारियों को दिया जा सकता है। 2018 से दिया जा रहा मेडल
किसी भी अपराध की जांच में उच्च मानकों को स्थापित करके पेशेवर रवैये को बढ़ाने, ईमानदारी, कर्त्तव्यनिष्ठा व काम से असाधारण साहस का परिचय देने वाले पुलिस कर्मियों को यह मेडल 2018 से दिया जा रहा है। इस पदक का उद्देश्य पुलिसर्मियों को प्रोत्साहित करना है। 2018 में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए पांच पुलिस पदक शुरू किए थे। इसमें विशेष संचालन पदक, पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक, असाधारण कुशलता पदक, उत्कृष्ट एवं अति उत्कृष्ट सेवा पदक और जांच में उत्कृष्टता पदक शामिल हैं।