*शुकतीर्थ में कार्तिक गंगा स्नान मेले का हुआ शुभारम्भ*

in #news10 months ago

मुज़फ्फरनगर

IMG-20231125-WA0023.jpg

ऊर्जा मन्त्री व प्रभारी मन्त्री मुज़फ्फरनगर सोमेन्द्र तोमर व जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल ने फीता काटकर व नारियल तोड़कर विधिवत रूप से किया मेले का शुभारंभ

जिला पंचायत की ओर से आयोजित होने वाले स्नान मेले का 28 नवम्बर तक होगा आयोजन

27 नवम्बर को होगा मुख्य स्नान

आज उद्घाटन अवसर के दौरान जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी पवन कुमार,एम एल सी वन्दना वर्मा,क्षेत्रीय मन्त्री अमित राठी,जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आँचल तोमर,ब्लॉक् पँचायत प्रमुख अनिल राठी,खण्ड विकास अधिकारी अकसीर खान,अजय कृष्ण शास्त्री,रामकुमार शर्मा,सतनाम बंजारा, डॉ.वीरपाल सहरावत,बृजवीर सिंह,मनोज कुमार,कँवरपाल सिंह,अरुण पाल, तरुण धीमान,रविन्द्र सिंह,प्रदीप निर्वाल,अक्षय शर्मा,विनोद शर्मा,प्रकाशवीर सिंह ककरौली,गुड्डू,सी एम ओ महावीर सिंह फ़ौजदार,डॉ.अर्जुन सिंह,डॉ.आर डी गौड़,मेनपाल सिंह प्रधान,ए डी ओ पँचायत योगेश दत्त त्यागी,राजपाल सैनी प्रधान,राजकुमार प्रधान,आदि उपस्थित रहे।